'सलमान खान बदतमीज और गंदे इंसान हैं', एक बार फिर 'दबंग' के डायरेक्‍टर ने भाईजान और खान परिवार पर साधा निशाना

Abhinav Kashyap on Salman Khan: एक बहार फिर दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सलमान की छवि छिछोरा और मवाली की थी.

Abhinav Kashyap on Salman Khan: एक बहार फिर दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सलमान की छवि छिछोरा और मवाली की थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan is rude and dirty person Dabangg film director aim at Bhaijaan and Khan family

Abhinav Kashyap on Salman Khan

Abhinav Kashyap on Salman Khan: सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' को रिलीज हुए हाल ही में 15 साल पूरे हुए. ये फिल्म न सिर्फ सलमान के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई, बल्कि इसके निर्देशक अभिनव कश्यप के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि थी. हालांकि, अब सालों बाद अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और अपने अनुभवों को लेकर खुलकर बात की है.

'सलमान खान बदतमीज और गंदे इंसान हैं'

Advertisment

एक इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने कहा कि फिल्म 'दबंग' में सलमान खान के साथ काम करना उनके लिए बेहद खराब अनुभव रहा. उन्होंने सलमान को 'गुंडा', 'बदतमीज' और 'गंदा इंसान' बताया. उन्होंने दावा किया कि सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो सिर्फ सिलेब्रिटी पावर के लिए फिल्मों में आते हैं.

'दबंग' से पहले सलमान की छवि 'छिछोरे और मवाली' की थी

अभिनव कश्यप का कहना है कि 'दबंग' से पहले सलमान खान की इमेज 'छिछोरे' और 'मवाली' जैसी बन चुकी थी, खासकर उनकी फिल्मों 'तेरे नाम' और 'वांटेड' की वजह से. उन्होंने कहा कि 'दबंग' के जरिए सलमान अपनी छवि को बदलना चाहते थे, और इसी मकसद से उन्होंने इस फिल्म में दिलचस्पी ली.

'मैं निर्देशक था, लेकिन फैसले नहीं ले सकता था'

अभिनव कश्यप ने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें फिल्म के कई अहम निर्णयों से दूर रखा गया. उन्होंने बताया कि फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को साइन कर लिया गया था, लेकिन उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई. उनके अनुसार, उन्हें सिर्फ निर्णयों की जानकारी दी जाती थी, जबकि उनकी राय नहीं ली जाती थी.

'दबंग 2' से क्यों हटे अभिनव?

अभिनव कश्यप 'दबंग' की सफलता के बावजूद 'दबंग 2' का हिस्सा नहीं बने. इसको लेकर उन्होंने साफ किया कि ये उनका निर्णय नहीं था, बल्कि उन्हें फ्रैंचाइज से बाहर कर दिया गया. उन्होंने कहा, 'लोगों को नहीं पता कि मैंने 'दबंग 2' क्यों नहीं की. ये लोग बदतमीज और गुंडे हैं. इनको काम करने से ज्यादा लोगों पर एहसान जताने में मजा आता है.'

सलमान खान को बताया 'सजायाफ्ता अपराधी'

एक अन्य इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने सलमान खान को प्रूवन अपराधी करार दिया और कहा कि वो गैरकानूनी हथियार रखने के मामले में दोषी ठहराए जा चुके हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने कहा, 'सलमान और उनका परिवार नॉर्मल इंसान नहीं हैं. वो अपराधी हैं.'

सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद भी उठाए थे सवाल

2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी अभिनव कश्यप ने सलमान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि सलमान, अरबाज और सोहेल खान ने मिलकर उनके करियर को नुकसान पहुंचाया और उन्हें 'दबंग 2' से बाहर करवाया गया. साथ ही आरोप लगाया था कि अरबाज खान ने उनके कई प्रोजेक्ट्स रुकवा दिए. इसके बाद अरबाज खान ने अभिनव कश्यप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

ये भी पढ़ें: वो विलेन एक्टर, जिसने फिल्म में किया था काजोल का रेप, उसे देख अब भी घबरा जाती हैं एक्ट्रेस

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan Abhinav Kashyap on Salman Khan Abhinav Kashyap Abhinav Kashyap Claims On Salman Khan
Advertisment