वो विलेन एक्टर, जिसने फिल्म में किया था काजोल का रेप, उसे देख अब भी घबरा जाती हैं एक्ट्रेस

Kajol: काजोल ने हाल ही में खुलासा किया कि जिस एक्टर ने फिल्म में उन्हें टॉचर किया था, साथ ही रेप कर मार दिया था, उसे देखकर वो आज भी डर जाती हैं. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Kajol: काजोल ने हाल ही में खुलासा किया कि जिस एक्टर ने फिल्म में उन्हें टॉचर किया था, साथ ही रेप कर मार दिया था, उसे देखकर वो आज भी डर जाती हैं. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kajol

Kajol Photograph: (@shubhankarmishraofficial)

Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने शो द ट्रायल 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई है, जो 19 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. वहीं, एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना संग अपने टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल'  को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच हसीना ने हाल ही में इंटरव्यू दिया, और अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकरकई खुलासे किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जिस एक्टर ने फिल्म में उन्हें टॉचर किया था, उसे वो आज भी देखती हैं तो डर जाती हैं.

कौन है बॉलीवुड का ये विलेन?

Advertisment

दरअसल, ये और कोई नहीं बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) है. जिन्होंने काजोल के साथ साल 1998 में आई  क्राइम थ्रिलर फिल्म दुश्मन (Dushman) में काम किया था. इस फिल्म में एक्टर विलेन बने थे, वहीं, काजोल ने जुड़वा बहनों का रोल प्ले किया था, जिनका नाम सोनिया और नैना  था. फिल्म में आशुतोष राणा के किरदार गोकुल ने सोनिया को पहले तो टॉर्चर किया, खूब मारा और फिर रेप कर बेरहमी से मार डाला था. ये सीन  बेहद ही खौफनाक था. अब हाल ही में इसे बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा कि वो आज भी  आशुतोष राणा को देखकर घबरा जाती हैं.

काजोल ने क्या कहा?

हाल ही में काजोल शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आई. इस दौरान जब उनसे फिल्म दुश्मन के गाने 'चिट्ठी ना कोई संदेश' के बारे में पूछा गया कि क्या वो उसे सुनकर रोई हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे वो गाना बहुत पसंद है और आशुतोष राणा वो आज भी मुझे डराता है. उस फिल्म के बाद मुझे लगता है कि मैंने किसी को चिट्ठी नहीं लिखी.' वहीं, इस दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के तीनों खान संग काम करने पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'तीनों खान एक दूसरे से बहुत-बहुत अलग हैं. तीनों का किरादर से लेकर फिल्मोग्राफी भी अलग रही हैं. मेरा तीनों के साथ अच्छा रिश्ता है और सभी के साथ काम करके अच्छा लगता है.'

ये भी पढ़ें- जब इंटरव्यू देने से बचा करती थीं ऐश्वर्या राय, लोग समझते थे घमंडी, जानें क्या है असली वजह?

ये भी पढ़ें- किंग खान के बेटे को सपोर्ट करने पहुंचे कई सितारे, रणबीर-आलिया से लेकर काजोल-अजय के लुक ने लूटी महफिल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi bollywood villain Ashutosh Rana Kajol Dushman Film Kajol actor Kajol
Advertisment