/newsnation/media/media_files/2025/09/18/alia-bhatt-varun-kapoor-2025-09-18-11-54-26.jpg)
Alia Bhatt-Varun Kapoor Photograph: (Varun Kapoor Instagram)
Bollywood Actor Divorce Rumours: टीवी हो या बॉलीवुड, आए दिन इस इंडस्ट्री में काम करने वाले स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, इन दिनों स्टार्स के ब्रेकअप और तलाक की खबरें खूब सुनने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में टीवी से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले इस एक्टर की तलाक की खबरें उड़ रही हैं. कहा जा रहा है कि इन्होंने शादी के 12 साल बाद अपनी पत्नी से अलग होने का फैसल किया है. तो चलिए जानते है, क्या है एक्टर का नाम ?
कौन है ये एक्टर ?
हम बात कर रहे हैं, टीवी एक्टर वरुण कपूर (Varun Kapoor) की, जिन्होंने 'स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों के सुर', 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' जैसे हिट टीवी शोज में काम किया है. इतना ही नहीं, एक्टर बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की सुपरहिट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में देखा गया था. लेकिन इन दिनों एक्टर अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण कपूर और उनकी पत्नी धान्या मोहन (Dhanya Mohan) शादी के 12 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया है. बताया तो ये भी जा रहा है कि एक्टर ने कुछ हफ्ते पहले ही पत्नी से तलाक लेने का फैसला किया है.
शादी को लेकर कही थी ये बात
एक तरफ जहां वरुण कपूर और उनकी पत्नी धान्या मोहन की तलाक की खबर तेजी से वायरल हो रही हैं. तो वहीं, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में वरुण ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की थी. एक्टर ने कहा था- 'धान्या हर समय ट्रेवल करती रहती है और में शूटिंग में बिजी रहता हूं. शादी के बाद भी मुझे लगता है कि मैं आधा कुंवारा और आधा शादीशुदा हूं, क्योंकि महीने में लगभग 15 दिन मैं अकेले ही अपना घर संभालता हूं.' वरुण ने पत्नी की इन्सेक्युरिटी को लेकर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो इनसिक्योर नहीं होती है क्योंकि उन्हें पता है कि एक्टर वापस उनके पास ही आएंगे. बता दें, वरुण और धान्या कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे से प्यार करते थे और साल 2013 में कपल ने शादी की थी. वहीं, अब ये कपल तलाक ले सकता है.
ये भी पढ़ें- The Bads Of Bollywood की स्क्रीनिंग में समय रैना ने आर्यन खान पर कसा तंज, टी-शर्ट पर लिखी बात ने खींचा ध्यान
ये भी पढ़ें- वो विलेन एक्टर, जिसने फिल्म में किया था काजोल का रेप, उसे देख अब भी घबरा जाती हैं एक्ट्रेस