/newsnation/media/media_files/2025/10/13/armaan-malik-1-2025-10-13-13-24-47.jpg)
Armaan Malik Photograph: (Armaan Malik Instagram)
Armaan Malik: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-3 फेम कंटेस्टेंट अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी शादी को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए जाते हैं. इस बीच अरमान की पहली पत्नी पायल तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं और यूट्यूबर पांचवे बार पिता बनने वाले हैं. लेकिन अपनी पहली पत्नी को अकेले छोड़कर दूसरी के साथ विदेश में है. अब हाल ही में अरमान दूसरी पत्नी कृतिका (Kritika Malik) संग पूल में रोमांटिक पल बिताते नमर आए, जिसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़ा अकेले
यूट्यूबर अरमान मलिक पांचवी बार पिता बनने वाले हैं. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इससे पहले दूसरी बार पायल IVF से प्रेग्नेंट हुए थी और उनकी जुड़वा बच्चे पैदा हुए थे, लेकिन इस बार उन्होंने नैचुरली कन्सीव किया है. लेकिन पायल को इस हालत में अकेले छोड़कर इन दिनों अरमान अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ दुबई में हैं और वहां से ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर दूसरी पत्नी संग रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
Kiss करते आए नजर
अरमान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो अपनी दूसरी पत्नी कृतिका संग पूल में रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं.अरमान और कृतिका पूल में एक दूसरे की बांहों में हैं और फिर कृतिका उन्हें Kiss करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. इस दौरान कृतिका ब्लू कलर की मोनोकिनी पहने दिखीं. लेकिन इस वीडियो के सामने आते ही कृतिका और अरमान को लोग ट्रोल कर रहे हैं यूजर्स का कहना है कि अरमान पहली पत्नी पायल को भूलकर दूसरी पत्नी संग चिल कर रहे हैं, वो भी ऐसे समय में जब पायल प्रेग्नेंट हैं. बता दें, इस कपल के पहले से 4 बच्चें हैं और अब इनके घर 5वें बच्चे का स्वागत होने वाला है.
ये भी पढ़ें- KBC 17: 'मुझे रूल्स बताने मत बैठो', अमिताभ बच्चन संग एक बच्चे ने की बदतमीजी, Video देख भड़कें फैंस
ये भी पढ़ें- 'ज्यादा ज्ञान ना बांटिए', एक्स पति की सगाई के बाद रश्मि देसाई ने कही ये बात, एक्ट्रेस से इस वजह से नाराज थे नंदीश