'ज्यादा ज्ञान ना बांटिए', एक्स पति की सगाई के बाद रश्मि देसाई ने कही ये बात, एक्ट्रेस से इस वजह से नाराज थे नंदीश

Rashmi Desai Post: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के एक्स पति नंदिश संधू ने हाल ही में कविता बनर्जी संग सगाई की है. ऐसे में अब एक्ट्रेस का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रहा है.

Rashmi Desai Post: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के एक्स पति नंदिश संधू ने हाल ही में कविता बनर्जी संग सगाई की है. ऐसे में अब एक्ट्रेस का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Nandish Singh Sandhu-Rashmi Desai

Nandish Singh Sandhu-Rashmi Desai Photograph: (Instagram)

Rashmi Desai Post: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'उतरन' से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को इस शो के दौरान नंदीश संधु (Nandish Sandhu) से प्यार हो गया था और दोनों ने शादी भी कर ली थी. हालांकि इनकी शादी ज्यादा नहीं तली और इनका रिश्ता टूट गया. अब नंदीश ने अपनी गर्लफ्रेंड कविता बनर्जी से सगाई कर ली है. जिसके बाद रश्मि देसाई का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रहा है. साथ ही नंदिश का पुराना बयान भी सुर्खियों में आ गया है. 

Advertisment

एक्स पति की सगाई के बाद पोस्ट

हाल ही में नंदीश संधु ने अपनी गर्लफ्रेंड  कविता बनर्जी से सगाई की. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर की. वहीं, इस बीच रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. रश्मि ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'गलती से गलती कर के गलतियों से सिखा है. इसलिए ज्यादा ज्ञान ना बांटिए और जीवन के मजे लीजिए. ' वहीं, नंदीश की सगाई के बाद एक्ट्रेस के इस पोस्ट को लोग साथ में जोड़कर देख रह हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने एक्स पति पर तंज कसा है.

नंदीश इस वजह से थे नाराज

इस बीत नंदीश का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रश्मि के साथ अपने रिश्ते को स्ट्रेसफुल बताया और कहा कि आज भी उनका रिश्ता ऐसा ही है. एक्टर से जब रश्मि संग उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था- 'हम दोस्त नहीं हैं क्योंकि इंटरव्यू में उनकी कुछ कमेंट्स से मुझे थोड़ा दुख हुआ था. जब हम साथ रहने लगे और हमें एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए परफेक्ट नहीं हैं, तो कॉम्बिलिटी एक बड़ा मुद्दा बन गई. जब तलाक हुआ तो मुझे लगा जैसे हर कोई मुझे ही दोषी ठहरा रहा है. लोग मुझे ऐसे देखते थे जैसे मैं ही विलेन हूं.'

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: जीशान कादरी के बाद इस हफ्ते होगा मिड वीक एलिमिनेशन, ये चार कंटेस्टेंट्स होंगे नॉमिनेट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Rashmi Desai nandish sandhu rashmi desai ex husband मनोरंजन न्यूज
Advertisment