Bigg Boss 19: जीशान कादरी के बाद इस हफ्ते होगा मिड वीक एलिमिनेशन, ये चार कंटेस्टेंट्स होंगे नॉमिनेट

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलेगा. खास बात ये है कि इस बार मीड विक एविक्शन हो सकता है.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलेगा. खास बात ये है कि इस बार मीड विक एविक्शन हो सकता है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg Boss 19 (23)

Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar)

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में इस विकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान ने कई घरवालों की क्लास लगाई वहीं, कुछ के गेम को वो सपोर्ट करते दिखें. वहीं, अब घर में 14 कंटेस्टेंट बचे हैं और इस हफ्ते जीशान कादरी (Zeishan Quadri) कम वोट मिलने की वजह से घर से बेघर हो गए. वहीं, अब शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलेगा. खास बात ये है कि इस बार मीड विक एविक्शन हो सकता है. चलिए जानते हैं, किन-किन कंटेस्टेंस् पर लटकी है तलवार.

Advertisment

नॉमिनेशन टास्क में होगा झगड़ा

वीकेंड का वार के बाद बिग बॉस 19 के घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ. जिसका प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है. इस बार मिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट को रास्ते से हटाने के लिए पानी पुरी खिलानी होगी और नॉमिनेट  करना होगा.  प्रोमो में दिखाया गया कि फरहाना भट्ट, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज को पानी पुरी खिलाई जाती है. लेकिन इस दौरान अमाल (Amaal Malik) जिस तरीके से अभिषेक (Abhishek Bajaj) को पानी पुरी खुलाते हैं, उन्हें पसंद नहीं आता है और फिर झगड़ा हो जाता है और बसीर भी अभिषेक से बहस करने लगते हैं.

ये 4 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

वहीं, इस हफ्ते  कुल पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट होते हैं.जिसमें मृदुल तिवारी, फरहाना भट्ट, मालती चाहर, गौरव खन्ना और नीलम गिरी का नाम शामिल है. लेकिन इस हफ्ते नेहल चुडासमा  घर की कैप्टन हैं तो वो अपनी पावर से अपनी दोस्त फरहाना को सेफ कर लेती हैं. ऐसे में बचे हुए 4 कंटेस्टेंट्स में से एक घर से बाहर होगा. लेकिन इस हफ्ते नॉमिनेशन में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. बिग बॉस से जुड़े फैन पेज के मुताबिक, घर में इस हफ्ते मिड-वीक एविक्शन होगा जिसमें से कोई एक बाहर हो जाएगा. अब देखना होगा कि जीशान कादरी के बाद कौन घर से अलविदा लेता है.

ये भी पढ़ें- 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जितने वाली पहली फिल्म नहीं है 'Laapataa Ladies', सालों पहले इस मूवी ने भी किया था ये कारनामा

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt को ‘जिगरा’ के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi amaal malik मनोरंजन न्यूज़ Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants abhishek bajaj Bigg Boss 19 Promo
Advertisment