Alia Bhatt को ‘जिगरा’ के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Alia Bhatt Post: आलिया भट्ट को हाल ही में बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला, जिसको लेकर अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Alia Bhatt Post: आलिया भट्ट को हाल ही में बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला, जिसको लेकर अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Alia Bhatt received Best Actress award for Jigra film she shared emotional post on social media

Alia Bhatt Post

Alia Bhatt Post: बॉलीवुड की टैलेंटेड और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. जी हां, उन्हें फिल्म ‘जिगरा’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है. हालांकि, आलिया इस अवॉर्ड शो में शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘जिगरा’ की कुछ तस्वीरों के साथ अपने फिल्मफेयर ट्रॉफी की तस्वीर भी शेयर की. वहीं पोस्ट के साथ आलिया ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. इसमें एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये अवॉर्ड हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगा, ना केवल उस कहानी के लिए जो हमने सुनाई, बल्कि उन सभी लोगों के लिए भी जिन्होंने इसे जीवन दिया.'

टीम और फिल्मफेयर को कहा शुक्रिया

आलिया ने अपनी टीम को शुक्रिया कहा और फिल्मफेयर को इस सम्मान के लिए धन्यवाद भी दिया. उन्होंने आगे लिखा, 'काश मैं इस पल को वहां रहकर जी पाती. लेकिन फिर भी मेरा दिल भर आया है. फिलहाल मैं बस इतना ही कह सकती हूं- ‘तारा ना इससे या छांव खो जावे, तेनु संग रखना.'

फैंस ने दी बधाई

आलिया की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटीज लगातार बधाई दे रहे हैं. उनके फैंस का कहना है कि ये अवॉर्ड पूरी तरह से ‘जिगरा’ में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए deserved था.

आलिया का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘अल्फा’, एक एक्शन स्पाई थ्रिलर है, जिसमें वो एक पावरफुल रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: कोंकोणा सेन ने किया दीपिका पादुकोण को सपोर्ट, शिफ्ट की डिमांड के बाद एक्ट्रेस ने की वीक ऑफ की मांग

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Alia Bhatt NEWS Alia Bhatt Won Best Actress Filmfare Awards Alia Bhatt movies Alia Bhatt post
Advertisment