/newsnation/media/media_files/2025/10/12/konkona-sen-supports-deepika-padukone-after-she-demanded-8-hour-shift-actress-asked-for-week-off-2025-10-12-18-14-13.jpg)
Konkona Sen Sharma On Deepika Padukone
Konkona Sen Sharma On Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में खबरें सामने आई कि उन्हें मच अवेटेड फिल्मों 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से बाहर कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने शूटिंग के दौरान दिन में सिर्फ 8 घंटे काम करने की शर्त रखी थी, जिसे लेकर मेकर्स और उनके बीच सहमति नहीं बन सकी. इसके बाद मेकर्स ने उन्हें दोनों प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया. इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. कई सेलेब्रिटीज इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं. ऐसे में अब इस मामले पर एक्ट्रेस और निर्देशक कोंकणा सेन शर्मा ने भी अपनी बात रखी है.
'एक सिस्टम होना चाहिए'
मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कोंकणा ने दीपिका की 8 घंटे काम करने की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारी इंडस्ट्री में एक बेहतर सिस्टम होना चाहिए. एक्टर्स कोई न्यूरोसर्जन नहीं हैं, जिन्हें जिंदगी और मौत के फैसले लेने होते हैं. ह्यूमन वर्किंग आवर्स होना जरूरी है. हम इंसानों के साथ काम कर रहे हैं, जिन्हें बायो ब्रेक की भी जरूरत पड़ती है.' कोंकणा ने ये भी कहा कि अगर कोई प्रोड्यूसर प्रोजेक्ट में पैसा लगाता है तो यह जरूरी है कि उसका पैसा रिकवर हो, लेकिन काम के दौरान इंसानियत नहीं भूलनी चाहिए.
'हर हफ्ते एक छुट्टी मिलनी चाहिए'
कोंकणा सेन शर्मा ने बातचीत के दौरान ये भी कहा कि एक्टर्स आमतौर पर 12 घंटे की शिफ्ट के लिए तैयार हो जाते हैं, जो अक्सर बढ़कर 14-15 घंटे तक पहुंच जाती है. उन्होंने कहा, 'अगर काम को लेकर कोई नए रूल्स बनते हैं, तो एक्टर्स उन्हें फॉलो करने को तैयार रहते हैं. लेकिन हमें एक दिन की छुट्टी मिलनी चाहिए. इससे हमारा काम और बेहतर होगा.' कोंकणा के इस बयान को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है, और कई लोग इस बहस में दीपिका के समर्थन में अपनी आवाज उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Updates: कुनिका ने नीलम को कहा चमची तो घर में मचा हंगामा, सलमान ने भी दिया रियलिटी चेक