/newsnation/media/media_files/2025/10/12/bigg-boss-19-updates-salman-khan-give-task-to-contestants-kunickaa-called-neelam-chamchi-2025-10-12-17-55-25.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 के पिछले एपिसोड में तान्या और मालती के बिच तनातनी नजर आई, जिसे लेकर बिग बॉस 19 सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसे में वीकेंड के वॉर पर सलमान के दिए टास्क ने घर के माहौल को और गरमा दिया है. टास्क के दौरना कुनिका सदानंद और नीलम के बिच बहस छिड़ गई. इस हफ्ते के वीकेंड के वॉर पर सलमान खान ने भी घरवालों को रिश्ते को लेकर रियलिटी चेक दिया. तो ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं इस वीकेंड के वॉर पर क्या क्या हुआ?
सलमान ने लगाई घरवालों की क्लास
बता दें, सलमान खान ने इस वीकेंड पर घरवालों से एक टास्क करवाया, जिसमें नीलम घरवालों और सलमान की टारगेट बनी. सलमान खान ने टास्क के दौरान नीलम के गेम को लेकर उन्हें आइना दिखने की कोशिश की. वहीं, नीलम चमची कहे जाने पर रोने लगी थी और उनकी कुनिका सदानंद के साथ भी तनातनी हुई. दरअसल, टास्क में सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स से पूछा कि घर में ऐसा कौन है जिसे देख घरवालों को लगता है कि जिसकी दोस्ती की लकीर पार कर-करके चमचागिरी बन गई है.
इस पर तान्या मित्तल और जीशान कादरी ने मृदुल तिवारी का नाम लिया. जीशान ने मृदुल के लिए ये भी कहा कि जैसे गौरव खन्ना हमेशा बैकफुट पर खेलते हैं, वैसे ही मृदुल भी करते हैं. वहीं, नीलम को कुनिका ने टारगेट करते हुए उनपर सूखे पत्ते का कचरा डालते हुए उन्हें चमची कहा, जिसके बाद नीलम ने जवाब में कहा, 'मैं बताऊं आप क्या-क्या लगती हैं. मैंने अभी बोलना शुरू किया ना तो आप सुन नहीं पाएंगी.' वहीं कुनिका को जवाब देने के बाद नीलम फुट-फुट कर रोने लगी.
बिग बॉस 19 का एपिसोड
बात करें, बिग बॉस 19 के एपिसोड्स की तो इस समय 14 कंटेस्टेंट्स में जबरदस्त टक्कर चल रही है. वहीं, 2 वाइल्डकार्ड की हो चुकी हैं. शहबाज बदेशा ने 15वें दिन और मालती चाहर ने 43वें दिन शो में एंट्री की थी. अब बिग बॉस 19 में तान्या और मालती में भी जबरदस्त गेम खेलती दिख रही हैं. वहीं शो में अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, अशनूर कौर, बसीर अली, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मालती चाहर, शहबाज बदेशा और गौरव खन्ना के बिच काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: 'निकम्मे हैं', स्मृति ईरानी के सामने सलमान खान को पड़ी थी पिता से डांट, कह डाली थी ये बात