/newsnation/media/media_files/2025/10/12/salman-khan-was-scolded-by-his-father-front-smriti-irani-he-said-nikamme-hai-2025-10-12-16-09-42.jpg)
Smriti Irani on Salman Khan
Smriti Irani on Salman Khan: टीवी की दुनिया में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में मशहूर हुईं स्मृति ईरानी इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस सुपरहिट शो का दूसरा सीजन लौट आया है, जिसमें स्मृति फिर से 'तुलसी' के किरदार में नजर आ रही हैं. एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किए जा रहे इस शो को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी इस शो के एक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपये फीस ले रही हैं. शो में अमर उपाध्याय भी 'मिहिर' के किरदार में वापसी कर चुके हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति ईरानी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए. जी हां, Mashable India को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान से हुई मुलाकातों के बारे में बताया. चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
सलमान खान से पहली मुलाकात और सलीम खान की डांट
स्मृति ने बताया कि उनके पति जुबिन ईरानी और सलमान खान कॉलेज में क्लासमेट थे. उन्होंने कहा, 'जब जुबिन मुझे पहली बार सलमान से मिलवाने ले गए, तब सलीम खान साहब भी वहां मौजूद थे. उन्होंने सलमान और जुबिन को देखते ही कहा- 'तुमको मालूम है तुम्हारे मिया साहब मेरे बेटे के साथ क्या करते थे? ये दोनों मेरी कार चुराकर ड्राइव पर निकल जाते थे. निकम्मे हैं दोनों. मैं चुपचाप खड़ी सब सुन रही थी, और सलमान और जुबिन सिर झुकाकर खड़े थे.'
शाहरुख खान से मुलाकात का मजेदार किस्सा
स्मृति ईरानी ने शाहरुख खान से मुलाकात का भी एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो अपने पति जुबिन की वजह से शाहरुख से मिली थीं क्योंकि जुबिन शाहरुख को पहले से जानते थे. उन्होंने कहा, 'मैंने जुबिन से कहा था कि मुझे शाहरुख का इंटरव्यू चाहिए. जब शाहरुख मुझसे पहली बार मिले तो बोले- 'सुन, शादी मत करना. मैं बता रहा हूं तुझे, मत करना शादी.' और मैं सोच रही थी कि भाई, बहुत देर हो गई है.' स्मृति ईरानी के ये दिलचस्प किस्से अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और फैंस भी उनके नए शो को खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Katy Perry Justin Trudeau: 'किस' करते हुए कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का फोटो वायरल, तस्वीरें देख चौंके फैंस