13 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जितने वाली पहली फिल्म नहीं है 'Laapataa Ladies', सालों पहले इस मूवी ने भी किया था ये कारनामा

70th Filmfare Awards 2025: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 13 अवॉर्ड मिले. चलिए जानते हैं, इससे पहले किस फिल्म ने ये कारनामा किया था.

70th Filmfare Awards 2025: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 13 अवॉर्ड मिले. चलिए जानते हैं, इससे पहले किस फिल्म ने ये कारनामा किया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Laapataa Ladies

Laapataa Ladies Photograph: (Laapataa Ladies Trailer)

70th Filmfare Awards 2025: भारतीय सिनेमा में  पिछले 6 दशकों से भी ज्यादा समय से  फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का जश्न मनाया जा रहा है.  बेस्ट एस्टर, एक्ट्रेस से लेकर डायरेक्टर और बेस्ट फिल्मों के साथ-साथ पर्दे के पीछे काम करने वाले तमाम टैलेंटेड लोगों को भी इस मंच पर सम्मानित किया जाता है. इस बार 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी कुछ ऐसा ही हुआ. शाहरुख खान, करण जौहर और मनीष पॉल ने इस मिलकर होस्ट किया. इस बार फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) को कुल 13 अवॉर्ड्स मिले हैं. हालांकि, इस फिल्म से पहले एक और फिल्म ये कारनामा कर चुकी है.

Advertisment

इस फिल्म ने किया था ये कारनामा

आमिर खान के प्रोडक्शन और किरण राव के निर्देशन में बनी 'लापता लेडीज' ने लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म की कहानी से लेकर इसका हर एक किरदार लोगों को दिल में जा बसा था. ऐसे में फिल्म ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 13 पुरस्कार जीते. लेकिन बता दें कि 'लापता लेडीज' से पहले आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म  'गली बॉय' (Gully Boy) भी ये कारनामा दिखा चुकी है. पांच साल पहले साल 2020 में गली बॉय ने 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. ये रिकॉर्ड उस साल का किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड था. लापता लेडीज गली बॉय का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई, लेकिन गली बॉय ने एक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़कर यहां पहुंची थी

अमिताभ की फिल्म का तोड़ा था रिकॉर्ड 

65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में गली बॉय 13 अवॉर्ड्स जीतकर अमिताभ बच्चन और रानी मुर्खजी की फिल्म ब्लैक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. ब्लैक ने 51वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 11 अवॉर्ड जीते थे. लेकिन गली बॉय ने नया रिकॉर्ड बनाया था जो फिलहाल लापता लेडीज भी नहीं तोड़ पाई है. लापता लेडीज के 13 अवॉर्ड की बात करें तो इसमें  बेस्ट डायरेक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म, एक्ट्रेस क्रिटिक्स,  डेब्यू फीमेल,  सपोर्टिंग रोल फीमेल, बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल,  प्लेबैक सिंगर मेल, बेस्ट डायलॉग, म्यूजिक एलबम, लिरिक्स,  बैकग्राउंड स्कोर से लेकर बेस्ट स्क्रीनप्ले तक शामिल है. 

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt को ‘जिगरा’ के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ये भी पढ़ें-  कोंकोणा सेन ने किया दीपिका पादुकोण को सपोर्ट, शिफ्ट की डिमांड के बाद एक्ट्रेस ने की वीक ऑफ की मांग

मनोरंजन न्यूज Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Gully Boy Laapata Ladies 70th Filmfare Awards 2025
Advertisment