KBC 17: 'मुझे रूल्स बताने मत बैठो', अमिताभ बच्चन संग एक बच्चे ने की बदतमीजी, Video देख भड़कें फैंस

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के लेटेस्ट एपिसोड में एक बच्चे की हरकत देख सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के लेटेस्ट एपिसोड में एक बच्चे की हरकत देख सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
KBC 17 (2)

KBC 17 Photograph: (Sonyliv Instagram)

Kaun Banega Crorepati 17: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) इन दिनों रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 (Kaun Banega Crorepati Season 17) को होस्ट कर रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड जूनियर स्पेशल रखा गया था. जिसमें एक बच्चा हॉट सीट पर बैठा था, उसका कॉन्फिडेंस ऐसा था कि उसे देख खुद बिग बी भी हैरान थे. लेकिन लेकिन इस बच्चे की हरकत देख सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं, इस बच्चे ने ऐसा क्या कर दिया.

Advertisment

बच्चे ने बिग बी संग की ऐसी हरकत

केबीसी का लेटेस्ट एपिसोड इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. .दरअसल, 'केबीसी 17' के जूनियर स्पेशल एपिसोड में गुजरात के एक स्टूडेंट इशित हॉट सीट पर बैठे नजर आए. इस दौरान  इशित काफी एक्साइटेड दिखे. ऐसे में लोगों को लगा कि वो काफी इंटेलिजेंट होंगे. लेकिन शो के शुरू होते ही जैसे ही बिग बी उन्हें गेम के रूल्स बताते हैं तो इस पर इशित उन्हें रोकते हुए कहता है- 'मुझे रूल्स पता है इसलिए आप मुझे अभी रूल्स समझाने मत बैठ जाना.' इतना ही नहीं वो इतना ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंस था कि बिना ऑप्शन के जवाब दे रहा था. 


ओवरकॉन्फिडेंस की वजह से हुए फेल

लेकिन इशित का ओवरकॉन्फिडेंस इतना ज्यादा था कि वो एक ‘रामायण’ से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाया.  वह जवाब के लिए ऑप्शन मांगने लगा और फिर गलत जवाब देकर हार गया. उसके गलत जवाब के बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं- 'कभी-कभी बच्चे ओवरकॉन्फिडेंट में गलती कर देते हैं.' वहीं, बच्चे की हरकतों को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं. लोगों ने बच्चे के संस्कार को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए.एक यूजर ने कहा कि 'पढ़ाओ लिखाओ लेकिन संस्कार भी जरूर दो.'

ये भी पढें- दिवाली पार्टी में छा गई प्रियंका चोपड़ा, चमचमाते कपड़े पहन पति निक संग की ट्विनिंग

ये भी पढ़ें- 'ज्यादा ज्ञान ना बांटिए', एक्स पति की सगाई के बाद रश्मि देसाई ने कही ये बात, एक्ट्रेस से इस वजह से नाराज थे नंदीश

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Kaun Banega Crorepati Amitabh Bachchan kbc 17
Advertisment