/newsnation/media/media_files/2025/10/13/kbc-17-2-2025-10-13-12-32-07.jpg)
KBC 17 Photograph: (Sonyliv Instagram)
Kaun Banega Crorepati 17: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 (Kaun Banega Crorepati Season 17) को होस्ट कर रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड जूनियर स्पेशल रखा गया था. जिसमें एक बच्चा हॉट सीट पर बैठा था, उसका कॉन्फिडेंस ऐसा था कि उसे देख खुद बिग बी भी हैरान थे. लेकिन लेकिन इस बच्चे की हरकत देख सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं, इस बच्चे ने ऐसा क्या कर दिया.
बच्चे ने बिग बी संग की ऐसी हरकत
केबीसी का लेटेस्ट एपिसोड इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. .दरअसल, 'केबीसी 17' के जूनियर स्पेशल एपिसोड में गुजरात के एक स्टूडेंट इशित हॉट सीट पर बैठे नजर आए. इस दौरान इशित काफी एक्साइटेड दिखे. ऐसे में लोगों को लगा कि वो काफी इंटेलिजेंट होंगे. लेकिन शो के शुरू होते ही जैसे ही बिग बी उन्हें गेम के रूल्स बताते हैं तो इस पर इशित उन्हें रोकते हुए कहता है- 'मुझे रूल्स पता है इसलिए आप मुझे अभी रूल्स समझाने मत बैठ जाना.' इतना ही नहीं वो इतना ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंस था कि बिना ऑप्शन के जवाब दे रहा था.
It's okay if your child has knowledge, but if he doesn't have manners or if he doesn’t know how to talk in front of elders he can never be successful.
— Space Recorder (@1spacerecorder) October 12, 2025
If I was in Amitabh Bachchan's place, I would slap him twice and then ask questionspic.twitter.com/n7TXFwVZcR
ओवरकॉन्फिडेंस की वजह से हुए फेल
लेकिन इशित का ओवरकॉन्फिडेंस इतना ज्यादा था कि वो एक ‘रामायण’ से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाया. वह जवाब के लिए ऑप्शन मांगने लगा और फिर गलत जवाब देकर हार गया. उसके गलत जवाब के बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं- 'कभी-कभी बच्चे ओवरकॉन्फिडेंट में गलती कर देते हैं.' वहीं, बच्चे की हरकतों को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं. लोगों ने बच्चे के संस्कार को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए.एक यूजर ने कहा कि 'पढ़ाओ लिखाओ लेकिन संस्कार भी जरूर दो.'
ये भी पढें- दिवाली पार्टी में छा गई प्रियंका चोपड़ा, चमचमाते कपड़े पहन पति निक संग की ट्विनिंग
ये भी पढ़ें- 'ज्यादा ज्ञान ना बांटिए', एक्स पति की सगाई के बाद रश्मि देसाई ने कही ये बात, एक्ट्रेस से इस वजह से नाराज थे नंदीश