/newsnation/media/media_files/2025/10/13/priyanka-chopra-5-2025-10-13-12-08-38.jpg)
Priyanka Chopra Photograph: (Priyanka Chopra Instagram)
Priyanka Chopra-Nick Jonas Diwali Celebration: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा विदेश में रहकर भी अपना हिन्दू कल्चर नहीं भूली हैं. वो अक्सर पूजा पाठ करती और अपने त्योहारों को पूरे धूमधाम से सेलिब्रेट करती नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने विदेश में करवा चौथ सेलिब्रेट किया था. वहीं, अब फेस्टिव सीजन की शुरुआत के मौके पर एक्ट्रेस न्यूयॉर्क में प्री-दिवाली पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान एक्ट्रेस और उनके पति निक जोनस का लुक चर्चा का विषय बन गया है.
दिवाली पार्टी में छाए प्रियंका-निक
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में न्यू यॉर्क पैलेस में अंजुला आचार्य की ऑल दैट ग्लिटर्स दिवाली बॉल 2025 में शामिल हुई. इस दौरान एक्ट्रेस और उनके पति निक के ट्विनिंग आउटफिट ने सबका ध्यान खिंच लिया. इसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. लुक की बात करें तो प्रियंका ने इंडो-वेस्टर्न ड्रेस चुना जिसमें उन्होंने सफेद सारोंग-स्टाइल चोली, सिल्वर मिरर वर्क जैकेट और मैचिंग ट्राउजर का थ्री-पीस पहना था. वहीं, निक जोनस ट्रेडिशनल मिरर वर्क वाली सफेद शेरवानी में बेहद हैंडसम नजर आए. सोशल मीडिया पर फैंस भी प्रियंका और निक की इस ट्विनिंग ऑउटफिट पर प्यार लुटा रहे हैं.
यूजर्स दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन
कपल ने इस लुक को देख अब लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट कर लिखा- 'दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं, लेकिन निक शेरवानी में और भी अच्छे लग रहे हैं', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'बेहतरीन कपल गोल्स.'
वहीं, प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' रिलीज हुई हैं. इसके अलावा आने वाले समय में प्रियंका के पास कई फिल्में हैं. जिनमें एसएस राजामौली की फिल्म "SSMB29" शामिल हैं. इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस बॉलीवुड में वापसी करेंगी. वहीं, इसके अलावा एक्ट्रेस "द ब्लफ", "सिटाडेल 2" और "कृष 4" में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- बेटी सिल्वर तो काजोल बनी गोल्डन ब्यूटी, मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में करीना ने भी ढाया कहर
ये भी पढ़ें- 'ज्यादा ज्ञान ना बांटिए', एक्स पति की सगाई के बाद रश्मि देसाई ने कही ये बात, एक्ट्रेस से इस वजह से नाराज थे नंदीश