बेटी सिल्वर तो काजोल बनी गोल्डन ब्यूटी, मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में करीना ने भी ढाया कहर

Manish Malhotra Diwali Party 2025: बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में करीना कपूर से लेकर काजोल तक इन सितारों ने अपने लुक से लूटी महफिल.

Manish Malhotra Diwali Party 2025: बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में करीना कपूर से लेकर काजोल तक इन सितारों ने अपने लुक से लूटी महफिल.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Actress Diwali Party Look

Actress Diwali Party Look Photograph: (Instagram ViralBhayani)

Manish Malhotra Diwali Party 2025: फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और करवाचौथ के बाद अब लोग दिवाली की तैयारी में लग गए हैं. अगल हफ्ते पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. फिल्म इंडस्ट्री में भी लोग इसे धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं और अभी से स्टार्श का  सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पार्टी होस्ट की थी, जिसमें करीना कपूर, काजोल, हेमा मालिनी से लेकर रितेश देशमुख, जिनिलिया डिसूजा, टाइगर श्रॉफ कई सितारे शामिल हुए. अब सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज के लुक चर्चा में बने हुए हैं. चलिए देखते हैं, कौन किस तरह के लुक में पहुंचा. 

Advertisment

व्हाइट अनारकली में छाई करीना कपूर

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की दिवाली पार्टी में करीना कपूर (Kareena Kapoor) व्हाइट कलर का अनारकली पहने पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स और माथे में काली बिंदी लगाई थी. पार्टी में बॉलीवुड के हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए.

साड़ी में सज-धजकर पहुंचीं ड्रीम गर्ल

दिवाली पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) भी सज-धजकर पहुंचीं थी. एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर की साड़ी और केप स्टाइल डिजाइनर ब्लाउज पहना था. एक्ट्रेस के एलिगेंट लुक ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं, लीजेंड्री एक्ट्रेस रेखा (Rekha) भी अपने बनारसी सिल्क साड़ी लुक में छा गईं. इसके अलावा पार्टी में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का खास अंदाज भी स्पॉटलाइट में रहा. हसीना ने अपने ग्लैमर से इस इवेंट में तड़का लगाया. एक्ट्रेस ने रेड कलर की ड्रेस कैरी की थी. 

गोल्डन-सिल्वर बनकर पहुंचीं मां-बेटी

पार्टी में काजोल (Kajol) अपनी बेटी निसा (Nisha Devgn)के साथ पहुंची थी. दोनों की जोड़ी ने सिल्वर-गोल्डन लुक से लोगों का दिल जीत लिया. जहां निसा ने सिल्वर कलर की चमकदार साड़ी पहनी थी, वहीं काजोल ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. इसके अलावा पार्टी में बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) ने भी शिरकत की, इस दौरान जेनेलिया ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं. 

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt को ‘जिगरा’ के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ये भी पढ़ें-  कोंकोणा सेन ने किया दीपिका पादुकोण को सपोर्ट, शिफ्ट की डिमांड के बाद एक्ट्रेस ने की वीक ऑफ की मांग

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi bollywoo celebritiess diwali party Diwali party diwali 2025
Advertisment