स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो में कई नए ट्विस्ट आने वाले है. जिससे शो और भी मजेदार होने वाला है. शो में अब तक आपने देखा कि अभिरा रूही के बच्चे को लेकर चली जाती है. जिसके बाद सब लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते है.
अभीर को सच्चाई बताएगी रूही
शो में रूही अभीर को सच्चाई बताती है कि कैसे अरमान ने उसे मंडप में सिर्फ अभिरा के लिए उसे अकेला छोड़ दिया. जिसके बाद अभिर भी अभिरा को गलत समझ लेगा और रूही का साथ देगा. वहीं अब अभिरा दक्ष को लेकर अपने घर यानी की मसूरी जा रही होती है. वहीं ना तो उसके पास पैसे होते हैं ना ही कुछ.
रूही को होगा गलती का एहसास
जिसके बाद रास्ते में कुछ लोग उस पर हमला कर देते है और अरमान आकर उसे बचा लेता है. जिसके बाद अरमान उसे समझाता है कि वह एक बच्चे को उसकी मां से अलग कर रही है. वहीं पौद्दार हाउस में रूही सोचेगी की कैसे उसने अपने बच्चे के साथ बर्ताव किया है. जिसके लिए वो अभिरा को ही जिम्मेदार ठहराएगी. वहीं रूही अपने बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रही होती है. जिसके बाद अभिरा दक्ष को लेकर आ जाती है.
घर छोड़कर जाएगी अभिरा
इसके बाद अभिरा फैसला लेगी कि वह अरमान के साथ एक छत के नीचे नहीं रह सकती है. अभिरा अरमान पर उसको धोखा देने का आरोप लगाएगी और वह पौद्दार हाउस छोड़कर चली जाएगी. जिसके बाद दादी-सा और अरमान उसे रोकनी की कोशिश करेंगे, लेकिन वह किसी की नहीं सुनेगी.
ये भी पढ़ें- पति के होते हुए पत्नी ने गैर मर्द संग की ऐसी हरकत, लोग करने लगे थू-थू
ये भी पढ़ें- हिंदू से मुस्लिम बना था ये एक्टर, जेल में काटी थीं रातें, पिता की मार से बचने के लिए किया ये काम