हिंदू से मुस्लिम बना था ये एक्टर, जेल में काटी थीं रातें, पिता की मार से बचने के लिए किया था ये काम

बॉलीवुड के 60-70 दशक के एक्टर की 11 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. वह इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हैं. उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपना योगदान दिया है. आज वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी उनके चर्चे है.

बॉलीवुड के 60-70 दशक के एक्टर की 11 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. वह इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हैं. उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपना योगदान दिया है. आज वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी उनके चर्चे है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
एक्टर

एक्टर

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता हैं. उन्होंने फिल्मों में आने से पहले ही अपना नाम बदल लिया था. उन्होंने बड़े पर्दे पर सालों तक राज किया. वो अब भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी फिल्में और उनकी एक्टिंग आज भी लोगों के बीच जिंदा है. एक्टर को काफी लोग हिंदू समझते है, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की. उनकी 11 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. 

Advertisment

इस वजह से बदला धर्म

बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था. साल 1944 में आई फिल्म ‘ज्वार भाटा’ के समय एक्टर देविका रानी ने युसूफ खान का नाम बदलकर दिलीप कुमार रख दिया था. अपने नाम बदलने को लेकर दिलीप कुमार ने एक और किस्सा भी सुनाया था. 

पिता की मार से बचने के लिए किया ये काम 

एक्टर ने कहा था, "मेरे वालिद फिल्मों के सख्त खिलाफ थे. उनके एक बहुत अच्छे दोस्त थे, जिनका नाम लाला बंसी नाथ था. इनके बेटे फिल्मों में एक्टिंग करते थे. मेरे वालिद अक्सर उनसे शिकायत करते थे कि ये तुमने क्या कर रखा है. तुम्हारा नौजवान और इतना सेहतमंद लड़का देखो क्या काम करता है". वे आगे बताते हैं, "मैं जब फिल्मों में आया तो मुझे बहुत खौफ हुआ कि जब उन्हें मालूम होगा, तो वह बहुत नाराज होंगे. मेरी पिटाई भी कर सकते हैं. उस समय मेरे सामने तीन नाम रखे गए. युसूफ खान, दिलीप कुमार और बासुदेव. मैंने कहा कि यूसुफ खान मत रखिए, बाकी जो आपके दिल में आए वो नाम रख दीजिए".

इस वजह से थे जेल में 

बता दें कि भारत को आजादी मिलने से पहले दिलीप कुमार का जन्म हुआ था, ऐसे में उन्होंने अपने सामने स्वतंत्रता के लिए सैनिकों को संघर्ष करते हुए देखा. ऐसे में वे भी इन कई आंदोलनों का हिस्सा रहे. कैंटीन में काम करते हुए दिलीप ने एक साथी के कहने पर भारत की तारीफ में भाषण दिया था. आजादी के लिए भारत की लड़ाई एकदम जायज है और ब्रिटिश शासक भारतीयों से साथ गलत पेश आते हैं. पुलिस ने दिलीप कुमार को अंग्रेज सरकार के खिलाफ बोलने के जुर्म में जेल में डाल दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चुम ने खुलेआम करणवीर से पूछा ऐसा सवाल, शर्माते हुए एक्टर बोले दो बच्चे चाहिए...

Entertainment News in Hindi dilip kumar birth anniversary Dilip Kumar Changed Name Dilip Kumar-Debika Rani Actor Dilip kumar मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment