Bigg Boss 18: चुम ने खुलेआम करणवीर से पूछा ऐसा सवाल, शर्माते हुए एक्टर बोले दो बच्चे चाहिए...

'बिग बॉस 18' में फैंस को करण वीर मेहरा और चुम दरांग का बॉन्ड काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दोनों शो के शुरुआत से ही अच्छे दोस्त हैं. वहीं शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे मजा आ रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
करण वीर मेहरा और चुम दरांग

करण वीर मेहरा और चुम दरांग

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है. वीकेंड के वार में फराह खान ने सलमान खान के शो को ‘द करणवीर मेहरा’ शो तक कह दिया था. वहीं घरवालों को ये बात भले ही पसंद नहीं आई हो, लेकिन फैंस को उनका काफी प्यार और सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है. वहीं एक एपिसोड में तो करण ने चुम के लिए अपनी फिलिंग तक बता दी थी. वहीं चुम की बात करें तो चुम अब भी इस मुद्दे से दूर हैं. 

Advertisment

चुम ने पूछा बच्चे चाहिए 

वहीं हाल ही में प्रोमो के मुताबिक करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग तीनों ही जिम एरिया में बातचीत कर रहे हैं. जब करण वर्कआउट कर रहे होते हैं, तभी चुम उनसे पूछती हैं कि क्या तुमको बच्चे चाहिए? यह सुनते ही करण हामी भरते हैं. दोनों की बातें सुनकर शिल्पा कहती हैं कि बहुत सारे बच्चे चाहिए न करण? करण कहते हैं कि बहुत सारे चाहिए.

करण ने किया ब्लश

जिसके बाद करणवीर कहते हैं,  ‘2 तो मेरे पास है अभी, 2 और हो जाएं तो अच्छा रहेगा. जब उन्हें स्कूल छोड़ने के लिए जाऊंगा तब बच्चे भी कहेंगे कि पापा कम दादा ज्यादा लग रहा है.’ इस पर शिल्पा कहती हैं, ‘ऐसा नहीं होगा लेकिन बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद ही बच्चे कर तू.’ ये सुनकर करण ब्लश करने लग जाते हैं. वहीं चुम भी हंसने लगती हैं.

चुम के लिए बोले करण Be Ready

जिसके बाद शिल्पा कहती हैं, ‘जब मैं तुमसे ऐसी बात कर रही हूं तो तुम हंस क्यों रहे हो? ब्लश नहीं करना है तुमको. देखो तुम्हारी नाक सब कैसे रेड हो रही है.’ इस पर चुम कहती हैं कि कुछ भी रेड नहीं है. चुम की बात सुनकर करण मजाक में आगे कहते हैं, ‘Be Ready?’ इसके बाद चुम उन्हें करेक्ट करते हुए कहती हैं कि कुछ भी रेड नहीं हुआ है.

दो शादी कर चुके हैं एक्टर

इस प्रोमो पर फैंस काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं और प्रोमो को भी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि करणवीर दो शादियां कर चुके हैं. उनकी पहली शादी देविका मेहरा के साथ साल 2009 में हुई थी. देविका एक्टर के बचपन की दोस्त थीं. साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया था. जिसके बाद करण ने दूसरी शादी 2021 में एक्ट्रेस निधि सेठी से की थी. वहीं उनकी यह शादी भी साल 2023 में टूट गई थी. 

ये भी पढ़ें - 'हमारा बिटवा तो मैंगलौर से ले आया...', फैमिली में लव मैरिज पर बोले अमिताभ बच्चन

 

 

Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Entertainment News in Hindi Chum Darang karan veer mehra Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Bigg Boss 18 House मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment