पति के होते हुए पत्नी ने गैर मर्द संग की ऐसी हरकत, लोग करने लगे थू-थू

'इंडियाज गॉट लैटेंटे' शो इन दिनों काफी ज्यादा फेमस हो रहा है. इस शो में डबल मीनिंग जोक्स और वल्गर बातों को युवा पीढ़ी काफी ज्यादा पसंद कर रही है. जिसकी वजह से शो चर्चा में है.

'इंडियाज गॉट लैटेंटे' शो इन दिनों काफी ज्यादा फेमस हो रहा है. इस शो में डबल मीनिंग जोक्स और वल्गर बातों को युवा पीढ़ी काफी ज्यादा पसंद कर रही है. जिसकी वजह से शो चर्चा में है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Ff

एक्ट्रेस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक एक्ट्रेस ने अपने दोस्त से अपनी ड्रेस कटवाई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच गया है. दरअसल, समय रैन का शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो इन दिनों काफी ज्यादा फेमस हो रहा है. स शो में डबल मीनिंग जोक्स और वल्गर बातों को युवा पीढ़ी काफी ज्यादा पसंद कर रही है. जिसकी वजह से शो चर्चा में है. वहीं शो में कभी पूनम पांडे अविका गौर तो कभी भारती सिंह शो में जज बनकर कुर्सी पर बैठ रही हैं.

Advertisment

शो में मौजूद रहे ये जज

दरअसल, 33 वर्षीय एक्ट्रेस प्रियंका हलदर ने अपने दोस्त आदिल मोहम्मद, जो एक 'कॉस्ट्यूम कटर' है, के साथ शो में हिस्सा लिया, जिसे कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया और गायक टोनी कक्कड़ ने जज किया था.

किया ये काम 

परफॉर्मेंस के दौरान प्रियंका हलदर ने लाल रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसे आदिल मोहम्मद ने कट-आउट आउटफिट में बदल दिया था. यहां तक सब ठीक था, लेकिन ऑनलाइन ट्रोलिंग ने उस वक्त मोड़ ले लिया जब हलदर ने खुलासा किया कि वह शादीशुदा हैं और उसका 15 साल का बेटा है. 

लोगों ने किया ट्रोल

शो के दौरान प्रियंका और मोहम्मद आदिल की दोस्ती पर भी बात की गई. उन्होंने साफ किया कि वे केवल अच्छे दोस्त हैं, जो मनोरंजन क्षेत्र में सहयोग करते हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका के ढेरों मीम्स बन रहे हैं. 

इन शोज में आ चुकी नजर

पढ़ाई की बात करें तो प्रियंका हलदर सिर्फ 12वीं तक पढ़ी हैं क्योंकि बाद में उनकी शादी हो गई. 18 साल की उम्र में उन्होंने बच्चे को जन्म दे दिया और अब वो क्राइम पेट्रोल जैसे शोज में काम कर रही हैं. ALT Balaji पर वो ‘उठा पटक 4’ और डीडी नेशनल के शो में भी काम कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रियंका हलदर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और उन्हें करीब 14,500 लोग फॉलो कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान कहा, एक फिल्म के लेती थी 3 लाख रुपये

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चुम ने खुलेआम करणवीर से पूछा ऐसा सवाल, शर्माते हुए एक्टर बोले दो बच्चे चाहिए..

 

 

 

 

 

 

 

 

Entertainment News in Hindi मनोरंजन न्यूज़ India’s Got Latent priyanka halder
      
Advertisment