राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान कहा, एक फिल्म के लेती थी 3 लाख रुपये

बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले कुछ टाइम से काफी ज्यादा मुश्किलों में से है. उनके खिलाफ ईडी ने समन जारी किया था. वहीं अब हाल ही में ईडी ने एक्ट्रेस से पूछताछ की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
राज कुंद्रा

9 दिसंबर को ईडी ने गहना वशिष्ठ से पूछताछ की थी. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वो एक फिल्म के लिए 3 लाख रुपए लेती है. दरअसल, हाल ही में ईडी ने शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के मामले में जांच कर रही ईडी ने उनके खिलाफ समन जारी किया था. समन के अनुसार उन्हें ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंचना था. वहीं ईडी की पूछताछ में गहना ने कई खुलासे किए है. 

Advertisment

सीधी संपर्क नहीं था कुंद्र से 

गहना वशिष्ठ ने ईडी को बताया कि उन्होंने अब तक हॉटशॉट के लिए कौन-कौन सी फिल्में बनाई हैं और इसके बदल उन्हें कितने पैसे दिए गए थे. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि अपने की पेमेंट्स उन्हें हॉटशॉट ऐप से ही मिलती थी. वो रकम जीबीपी (ब्रिटिश पाउंड) में होती थी, जिसे बाद में इंडियन करेंसी में चेंज कराया जाता था. गहना ने ये भी साफ किया कि इस काम के लिए उनका कॉन्टैक्ट उमेश कामत के जरिए होता और उनका कोई सीधा संपर्क राज कुंद्रा से नहीं होता था.

पहली मुलाकात 2021 में हुई थी 

गहना ने आगे बताया कि उन्हें शुरू से ही ये बताया गया कि ये हॉटशॉट ऐप राज कुंद्रा की प्रॉपर्टी है. उनकी राज कुंद्रा से पहली मुलाकात एक बार जनवरी 2021 में हुई थी. हालांकि, जिस जगह पर ये मीटिंग हुई थी वहां पर  उन्होंने राज कुंद्रा के परिवार की तस्वीरें देखी थीं जहां पर  वियान इंडस्ट्रीज का नाम भी लिखा हुआ था.

एक फिल्म के मिले 3 लाख

उन्होंने बताया कि उन्हें हॉटशॉट ऐप पर फिल्मों बनाने के लिए 3 लाख रुपए मिलते थे जिसमें से 1.50 लाख रुपये एडवांस होते थे और बाकी के 1.50 लाख रुपये फिल्म बनने के बाद मिलते थे. अगर फिल्म में बड़ी हीरोइन होती थी, तो उमेश कामत ज्यादा पैसे देता था, जिसे वो सीधे कलाकारों को देता था.

2021 का है मामला

कुंद्रा के खिलाफ ये मामला फरवरी 2021 का है. मुंबई पुलिस को एडल्ट कॉन्टेंट मेकिंग में बिजनेसमैन के शामिल होने के बारे में पता लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें वेब सीरीज और फिल्मों के ऑडिशन के बहाने अश्लील प्रोजेक्ट में काम करने के लिए मजबूर किया गया था. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चुम ने खुलेआम करणवीर से पूछा ऐसा सवाल, शर्माते हुए एक्टर बोले दो बच्चे चाहिए..

 

 

 

 

 

 

fir against shilpa shetty and raj kundra Entertainment News in Hindi Raj kundra case update raj kundra adult video case Gehana Vasisth Raj Kundra Case gehana vasisth ED Case मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment