स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो में कई नए ट्विस्ट आने वाले है. जिससे शो और भी मजेदार होने वाला है. शो में अब तक आपने देखा कि पूरा अभिरा को खाने के लिए बोलता है, लेकिन वो किसी की नहीं सुनती हैं.
अरमान से नहीं मिलेगी अभिरा
अरमान, अभीरा से मिलने आता है और उसके पास दक्ष की डॉल होती है. अभीरा उससे डॉल ले लेती है और उससे कोई बात नहीं करती. अरमान, अभीरा से बात करने का मौका मांगता है. अरमान उससे माफी मांगता है. अभीरा, अरमान की कार से जाकर दक्ष का सारा सामान लेकर आ जाती है और उसे अपने कमरे में ले जाती है. वहीं अभिरा को एक कार्ड मिलता है. जिससे उसे पता चलता हैं कि रूही दक्ष का नाम बदलना चाहती है.
अरमान को मरने के लिए छोड़ देगी अभिरा
दूसरी तरफ ऑफिस में अरमान गलती से एक टेबल से टकरा जाता है और उसके सिर पर गहरी चोट लग जाती है. उसके सिर से खून बहने लगता है और वह बेहोश हो जाता है. माधव और रोहित, अरमान को बेहोशी की हालत में फ्लोर पर गिरा देखते हैं. वह उसे हॉस्पिटल ले जाते हैं और इस बारे में विद्या को बताते हैं. अरमान अभिरा को बुलाता है, लेकिन अभिरा उससे मिलने के लिए मना कर देती है.
अभिरा को मिलेगा दक्ष
रूही दक्ष को फीड करवाने की कोशिश करती है, लेकिन दक्ष फीड नहीं करता है. जिसके बाद रोहित कमरे में आ जाता है और रूही पर चिल्लाने लगता है कि वो उसको फॉर्मूला क्यों नहीं पिला रही है. जिसके बाद रूही उससे लड़ने लग जाती है. जिसके बाद रोहित दक्ष को लेकर चला जाता है और अभिर को दे देता है. जिसके बाद अभिरा उसको चुप करवा देती है.
ये भी पढ़ें- इन रशियन के हुस्न के दीवाने हैं लोग, खूबसूरती देख चढ़ेगा ऐसा नशा, भूल जाएंगे शराब
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी ने बेटी के दोस्त के साथ की ऐसी हरकत, देखकर शॉक्ड हो गई थी एक्ट्रेस की मां