श्वेता तिवारी अपने काम के साथ अपने लुक्स के लिए भी जानी जाती है. एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वह आज भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती हुई नजर आती है. एक्ट्रेस अपनी बेबाक बोली के लिए जानी जाती है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत "कसौटी जिंदगी की" से की थी. जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक खुलासा किया है. जिसे सुनकर हर कोई दंग है.
बेटी के दोस्त के साथ की ये हरकत
एक्ट्रेस ने बताया कि उनको अपनी बेटी पलक के दोस्त से कुछ सीखना था. जिसको लेकर वो काफी ज्यादा परेशान थीं कि सब कैसे होगा. उन्होंने इससे पहले ऐसा रोल निभाया नहीं था. एक्ट्रेस ने ये बात अपनी बेटी पलक से शेयर की तो उनके समझाया कि जो भी करना है परफेक्शन के साथ करो या तो फिर करो ही मत. ये बस एक किरदार की बात है इसके लिए इतना घबराना क्या. पलक ने अपने एक दोस्त को फोन करके बोला घर आजा मां को स्मोकिंग सीखना है.
मां ने किया गुस्सा
जिसके बाद पलक का दोस्त श्वेता के घर पर पहुंचा तो एक्ट्रेस को बोला कि चलो नीचे चलकर सिगरेट पीते हैं, लेकिन मैंने उसे मना कर दिया क्योंकि बाहर तो लोग मुझे देख लेते. इसके बाद हम घर की बालकनी में गए गए और वहां स्मोक करने लगे." एक्ट्रेस ने बताया- जब हम बालकनी में स्मोक कर रहे थे जैसे ही उसकी धुंआ फैला मेरी मां अंदर से भागती हुई आई. ये मेरे घर में कौन स्मोक कर रहा है. मम्मी ने मुझे देखा तो हैरान हो गई. बोलीं मुन्नी तू स्मोक कर रही है. मैंने कहा मम्मी मैं सीख रही हूं. फिर मैंने उन्हें अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया. श्वेता ने कहा कि अब उन्हें स्मोकिंग करने की टेक्निक आ गई है. अब मैं सीख गई हूं कि धुंआ अंदर नहीं लेना है.
कसौटी जिंदगी की वजह से हैं
श्वेता ने बताया कि जब उन्होंने स्क्रीन पर स्मोक करते हुए खुद को देखा परफेक्शन देखकर बहुत अच्छा लगा. श्वेता तिवारी ने ये भी कहा कि वो जो भी हैं एकता कपूर के टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की वजह से हैं. उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने अपने काम को लेकर हमेशा सीरियसनेस दिखाई है यही वजह है कि मैं यहां तक पहुंची हूं.
ये भी पढ़ें- राज कपूर के इवेंट में आलिया ने निभाया बहू का फर्ज, कपूर परिवार का इस तरह ध्यान रखती आई नजर