बॉलीवुड की तरह रशियन सिनेमा और वहां की एक्ट्रेसेस को भी दुनियाभर में पसंद किया जाता है. कई एक्ट्रेस ऐसी है. जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. जिनकी खूबसूरती का हर कोई दिवाना है. आइए आपको पांच ऐसी रूसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं. जो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
एकातेरिना क्लिमोवा
/newsnation/media/media_files/2024/12/14/UZKvOYIepMX4u8yNYkX9.jpg)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है एकातेरिना क्लिमोवा का जो रूस के कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से कई पुरस्कार भी शामिल किए हैं. वहीं उन्होंने अपनी एक्टिंग से ज्यादा खूबसूरती से लोगों का दिल जीता है.
ओल्गा क्रैस्को
/newsnation/media/media_files/2024/12/14/YlmywQBlzxfI5YkxCvJD.jpg)
इस लिस्ट में दूसरा नाम ओल्गा क्रैस्को का आता है. जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. उन्होंने रूस सिनेमा में साल 2001 में एंट्री की थी. एक्ट्रेस रूस के लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हैं. ये ना केवल फिल्म और टीवी शोज में एक्टिंग करती हैं. बल्कि ये थिएटर में भी काफी एक्टिव हैं. रूस के लोग इन्हें बेहद पसंद करते हैं.
ओल्गा बुदिना
/newsnation/media/media_files/2024/12/14/DnkDhXjIprZqp0v0B3R0.jpg)
तीसरे नंबर पर ओल्गा बुदिना आती हैं. जो कि फिल्म और थिएटर एक्ट्रेस हैं. ओल्गा बुदिना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और रूसी फिल्मी पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी है. ओल्गा को लेकर लोगों में काफी दीवानगी देखने को मिल रही है. इनको ना सिर्फ रूस में बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता हैं.
नताशा स्टीफनेंको
/newsnation/media/media_files/2024/12/14/BiD7UIHdd1iwE8loI9P4.jpg)
इस लिस्ट में चौथा नाम नताशा स्टीफनेंको का है. जो रूस की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है. अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से हुई थी. हालांकि एक्ट्रेस फिल्मों से ज्यादा टीवी की दुनिया में एक्टिव रही हैं. रूस के लोग इनकी खूबसूरती के दीवाने हैं.
लाइंका ग्रिउ
/newsnation/media/media_files/2024/12/14/AKVEy1Ovfcg5reI6Fmvc.jpg)
लिस्ट में पांचवा नाम लाइंका ग्रिउ का आता है. इनकी गिनती रूस की खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है. इन्होंने हू इफ नॉट अस, नेकिड नेचर, पॉपसा और शर्लाक होल्म्स सहित कई फिल्मों में काम किया है. लोग आज भी इनके दीवाने हैं.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी ने बेटी के दोस्त के साथ की ऐसी हरकत, देखकर शॉक्ड हो गई थी एक्ट्रेस की मां
ये भी पढ़ें- राज कपूर के इवेंट में आलिया ने निभाया बहू का फर्ज, कपूर परिवार का इस तरह ध्यान रखती आई नजर