स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो में कई नए ट्विस्ट आने वाले है. जिससे शो और भी मजेदार होने वाला है. शो में अब तक आपने देखा कि दक्ष रूही से चुप नहीं हो रहा होता है. जिसके बाद अभिर उसे ले जाता है और अभिरा को दे देता है.
अभिरा सुनाएगी रूही
जिसके बाद रूही सब से पूछती है कि उसका बेटा कहां है. सब लोग उसे बताते है कि उसका बेबी अभिरा के पास है. वहीं रूही अभिरा के पास जाती है और देखती है कि अभिरा ने उसके बच्चे को चुप करवा दिया है. जिसके बाद अभिरा उसे कहती है कि वो अपने बच्चे को संभालना सीख लें और अब नए तरीके ट्राई करें उसे संभालने के लिए. जिसके बाद रूही दक्ष को लेकर घर चली जाती है.
अभिरा करती हैं अरमान से प्यार
शो में अभिरा अस्पताल जाती है और अरमान को देखती है. उसे ऐसे हालत में देखकर अभीरा को दुख होता है. अरमान से मिले बिना ही अभीरा वहां से चली जाती है. नर्स बताती है कि अरमान अब ठीक है. स्वर्णा, अभीरा से पूछती है कि क्या वह अब भी अरमान से प्यार करती है. अभीरा कहती है वह उससे प्यार करती है, लेकिन उसके विश्वासघात ने जो दर्द दिया है, उसे वह भूल नहीं सकती.
अभिरा के लिए लोगों से लड़ेगा अरमान
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा मनीष जी के कहने पर अरमान को तलाक के पेपर्स भेज देती है. जिसके बाद पौद्दार परिवार जानकर हैरान हो जाएगा. वहीं अरमान अभिरा को मनाने के लिए जाएगा, लेकिन वो मानेगी नहीं. जिसके बाद अभिरा वापस कोर्ट जाती है. जहां लोग उसे सुनाने लगते है. तो अरमान उन लोगों के साथ मारपीट करने लग जाता है.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल विवादों में रहें ये टीवी स्टार, किसी पर लगा लांछन, तो किसी पर हुआ मानहानी केस
ये भी पढ़ें- 'अगला नंबर किसका... ',सुनील पाल-मुश्ताक खान के किडनैपर्स का बड़ा खुलासा