'अगला नंबर किसका... ',सुनील पाल-मुश्ताक खान के किडनैपर्स का बड़ा खुलासा

हाल ही में बॉलीवुड के फेमस एक्टर मुश्ताक खान और सुनील पाल को किडनैप कर लिया था. वहीं अब पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अगला नंबर किसका था?

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सुनील पाल-मुश्ताक खान

सुनील पाल-मुश्ताक खान

सुनील पाल और मुश्ताक खान दोनों को कुछ समय पहले अपनी किडनैपिंग को लेकर चर्चा में थे. जिनको किडनैपर्स ने इवेंट के नाम पर बुलाकर उनसे लाखों की वसूली की. वहीं उन किडनैपर्स को पुलिस ने बिजनौर से पकड़ लिया है. जिन्होंने ऐसा खुलासा किया. जिससे हर कोई हैरान हो गया. उन्होंने बताया कि उनका अगला निशाना बॉलीवुड का एक जाना-माना खूंखार विलेन था.

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इवेंट के नाम पर कलाकारों को बुलाकर अपहरण करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी भी गैंग के दो सदस्य और मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस ने जल्द ही लवी की गिरफ्तारी का दावा किया है. सुनील पाल का अपहरण 3 दिसंबर को हुआ था. उनसे किडनैपर्स ने 20 लाख की मांग की थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह 8-10 लाख में देकर अपनी जान बचाई थी.

मुश्ताक खान का अपहरण

वहीं मुश्ताक खानउनके बाद बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण 20 नवंबर को दिल्ली मेरठ हाईवे से हुआ था. वे मेरठ एक इवेंट में शामिल होने जा रहे थे, तभी किडनैपर्स ने उन्हें कैब से अगवा कर लिया था. अपहरण के बाद, आरोपियों ने उनके मोबाइल से यूपीआई के जरिए पैसे निकालने की कोशिश की थी. 

1 लाख 4 हजार रुपये किए बरामद

पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम और शशांक शामिल हैं. इन आरोपियों ने मुश्ताक के मोबाइल से 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकाली थी और मुजफ्फरनगर और जानसठ में शॉपिंग की थी. पुलिस ने इनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की और उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनसे 1 लाख 4 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. 

अगला नंबर किसका

पुलिस के मुताबिक  ये घटना पूरी तरह से लवी और सार्थक की प्लानिंग का हिस्सा थी. किडनैपर्स ने किराए की गाड़ी से मुश्ताक को दिल्ली से अपहरण कर लिया और बाद में उसे एक फ्लैट में बंधक बना लिया. आरोपियों ने मुश्ताक का मोबाइल, बैंक डिटेल्स और पासवर्ड छीनकर पैसे निकाले थे.  वहीं पूछताछ के मुताबिक ये भी सामने आया कि गैंग का अगला शिकार शक्ति कपूर थे, क्योंकि वो लोग अपनी जान बचाने के लिए पैसे देने के लिए तैयार हो जाते है.

ये भी पढ़ें-  पाकिस्तान में मनाई गई राज कपूर की 100वीं जयंती, काटा गया केक

 

Sunil Pal Missing mushtaq khan kidnapping Shakti Kapoor Entertainment News in Hindi Bollywood Kidnapping एंटरटेनमेंट न्यूज
      
Advertisment