New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/15/jW0798qanbqomCCzh8It.jpg)
राज कपूर
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी भारतीय सिनेमा के शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई गई है. कपूर खानदान ने बड़े धूमधाम से राज कपूर की 100 सालों का जश्न मनाया है.
राज कपूर
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर राज कपूर के फैंस ना सिर्फ भारत में हैं, बल्कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी उनके फैंस है. हाल ही में कपूर खानदान ने बड़े ही धूमधाम से उनकी 100वीं जयंती मनाई थी. इस मौके पर कपूर परिवार ने तीन दिनों तक राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया है. इस जश्न को मनाने के लिए पूरा कपूर परिवार जुट गया है. जिसकी तैयारियां लंबे समय से चल रही हैं.
बीते दिनों पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण देने पहुंचा था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें पाकिस्तान में भी राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई गई है.
पाकिस्तान के मोहम्मद फहीम नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में केक कटिंग होती नजर आ रही है. साथ ही, उन्होंने राज कपूर की एक फोटो पोस्ट की है. वीडियो और फोटो पोस्ट करते हुए फहीम ने लिखा- हैप्पी बर्थडे राज कपूर. उनका 100वां जन्मदिन आज उनके जन्म स्थान "कपूर हवेली", पेशावर, पाकिस्तान में मनाया गया.
Happy Birthday to Raj Kapoor
— Muhammad Faheem (@MeFaheem) December 14, 2024
His 100th birthday was celebrated today at his birth place "Kapoor Haveli" Peshawar Pakistan pic.twitter.com/3GrCbDAM5J
जी हां राज कपूर का पाकिस्तान के पेशावर से खास रिश्ता है. उनका जन्म पाकिस्तान के पेशावर में 14 दिसंबर, 1924 में हुआ था. पाकिस्तान की जिस कपूर हवेली में राज कपूर का जन्म हुआ था. उसी हवेली में उनकी 100वीं जयंती का केक काटा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की सांस्कृतिक विरासत परिषद और पुरातत्व निदेशालय खैबर पख्तूनख्वा की ओर से राज कपूर की 100वीं जयंती पर खास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने राज कपूर के पाकिस्तान से रिश्ते को याद किया. राज कपूर का नाम आवारा (1951), श्री 420 (1955), बूट पॉलिश (1954), संगम (1964), मेरा नाम जोकर (1970) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से जुड़े है. उन्हें 1971 में पद्म भूषण और 1987 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढे़ं- राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल में कार्तिक ने कहा कुछ ऐसा, देखने लायक था करीना का रिएक्शन