राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल में कार्तिक ने कहा कुछ ऐसा, देखने लायक था करीना का रिएक्शन

हिंदी सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले एक्टर राज कपूर की कल यानी 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी थी. वहीं इस मौके पर पूरी कपूर फैमिली ने तीन दिनों तक राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया है. वहीं अब वहां से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कार्तिक आर्यन और करीना कपूर

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी बेहद ही यादगार होने वाली है. जिसका जश्न 13 दिसंबर से ही शुरु हो चुका है. इस जश्न को मनाने के लिए पूरा कपूर परिवार जुट गया है. जिसकी तैयारियां लंबे समय से चल रही हैं. बीते दिनों पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण देने पहुंचा था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. 

Advertisment

10 फिल्में होंगी रिलीज

13 से 15 दिसंबर तक राज कपूर की जंय़ती को धूम-धाम से मनाया जाएगा. इस दौरान राज कपूर की 10 फिल्मों को थिएटर्स में दोबारा से रिलीज किया गया है. इन फिल्मों को आप 100 रुपये में देख सकते हैं.  इन फिल्मों को 40 शहरों के 135 थिएटर्स में री-रिलीज किया जाएगा. सिर्फ पीवीआर और सिनेपोलिस के थिएटर्स में ही ये फिल्म देखी जा सकेंगी. 

रॉयल अंदाज में दिखा कपूर परिवार

राज कपूर फिल्म फेस्टिवल फोटो और कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस दौरान रणबीर कपूर और आलिया ने खूब लाइमलाइट लूटी. वहीं करीना और सैफ अली खान भी बेहद रॉयल अंदाज में इवेंट में पहुंचे. इसके अलावा परिवार के लोगों का भी स्टाइलिश अंदाज दिखा. 

कार्तिक ने कहा करीना से कुछ ऐसा

कार्तिक आर्यन हाल ही आरके फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे, जो 'शोमैन' राज कपूर की याद में 13 दिसंबर से शुरू हुआ है. यहां वह करीना कपूर और सैफ अली खान से मिले. कार्तिक दोनों के साथ गप्पे मारते नजर आए, जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में कार्तिक, सैफ और करीना से गुजारिश करते दिखे कि वो अपने बेटों- तैमूर और जेह को उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' दिखाएं. कार्तिक आर्यन ने फिर करीना और सैफ से कहा, 'तैमूर को तो दिखा दो. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स के काफी कमेंट आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि सैफ, करीना और कार्तिक आर्यन आपस में बातचीत कर रहे हैं. इसी बीच वो कपल से कहते हैं कि तैमूर को 'भूल भुलैया 3' दिखा दो.

ये भी पढ़ें- 'जियो और जीने दो', थर्ड एनिवर्सरी पर विक्की जैन को अंकिता ने क्यों कही ये बात

Kareena Kapoor Raj kapoor birth anniversary Saif Ali Khan Raj kapoor Kartik Aryan Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज happy birthday raj kapoor मनोरंजन की खबरें Kapoor family met PM Modi for the invite of Raj Kapoor's 100th anniversary Alia Bhatt Ranbir Kapoor Bollywood News
      
Advertisment