'जियो और जीने दो', थर्ड एनिवर्सरी पर विक्की जैन को अंकिता ने क्यों कही ये बात

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन कल यानि 14 दिसंबर को अपनी शादी की तीसरी सालगिराह मना रहे थे. कपल टीवी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी है. दोनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
विक्की जैन को अंकिता

अंकिता लोखंडे- विक्की जैन

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी है. दोनों कपल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. कपल अपनी शादी की तीसरी सालगिराह मना रहे थे. इस मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर की है. अंकिता अपने पति पर प्यार लुटाती हुई नजर आई. इसी के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा हैं.

Advertisment

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.  इन तस्वीरों में विक्की और अंकिता कभी एक-दूजे संग रोमांटिक होते दिखाई दिए. तो कभी जमकर मस्ती करते दिखे. कपल की ये फोटो उनके वेकेशन की हैं. जिसमें दोनों विंटर लुक में नजर आ रहे हैं. 

कैप्शन में लिखा जियो और जीने दो

कुछ फोटोज में ये कपल जंगल सफारी का आनंद लेते हुए भी दिखाई दिए. दोनों की ये केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. अंकिता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में बड़ी मजेदार बात लिखी है. एक्ट्रेस ने लिखा कि, "जब हम शादी करते हैं तो और क्या मांग सकते हैं? पार्टनर के साथ जितना संभव हो सके उतना लंबे वक्त तक रहना, एक मज़ेदार पार्टनरशिप और 'जियो और जीने दो' का नज़रिया.”

ये भी पढ़ें- लाखों के जेवर लेकर घर से भागी, कभी वेटर तो कभी डांसर बनकर मनीषा रानी ने किया गुजारा

ये भी पढ़ें- हॉटनेस अलर्ट! सिजलिंग लुक में बिहार की मनीषा रानी ने मचा डाली तबाही, पहचानना भी हुआ मुश्किल

इस टीवी शो में आए नजर

अंकिता ने आगे ये भी लिखा कि, हम दोनों अपने प्यार को कभी भी कम नहीं होने देंगे." दोनों की ये तस्वीरें अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. विक्की और अंकिता को आखिरी बार टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में देखा गया था. जहां वो कुकिंग करते हुए दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: डेब्यू करते ही सुपरस्टार के बेटे ने मचाया तहलका, एक्टिंग से लेकर लुक तक दिखा धांसू

ये भी पढ़ें- 4 साल बाद खत्म होगा कंगना रनौत-जावेद अख्तर का विवाद, कोर्ट ने दी ये इजाजत

vicky jain Entertainment News in Hindi Ankita Lokhande vicky jain third wedding anniversary ankita lokhande and vicky jain wedding मनोरंजन न्यूज़ Ankita Lokhande and Vicky Jain Ankita Lokhande
      
Advertisment