Year Ender 2024: डेब्यू करते ही सुपरस्टार के बेटे ने मचाया तहलका, एक्टिंग से लेकर लुक तक दिखा धांसू

Bollywood Superstar Kid Debut Film: इस साल सुपरस्टार के बेटे ने अपनी एक्टिंग से धमाल ही मचा दिया. इस स्टार किड ने साबित कर दिया कि उनकी पहचान सुपरस्टार के बेटे तक सीमित नहीं है, वो खुद भी एक टैलेंटेड एक्टर हैं.

Bollywood Superstar Kid Debut Film: इस साल सुपरस्टार के बेटे ने अपनी एक्टिंग से धमाल ही मचा दिया. इस स्टार किड ने साबित कर दिया कि उनकी पहचान सुपरस्टार के बेटे तक सीमित नहीं है, वो खुद भी एक टैलेंटेड एक्टर हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
junaid (1)

Bollywood Superstar Kid Debut Film

Bollywood Superstar Kid Debut Film: साल 2024 इंडियन सिनेमा के लिए बहुत रोमांचक रहा. इस साल बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्में सुपरहिट हुईं, तो कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाईं. वहीं, इस साल कई स्टार किड्स ने भी फिल्म इंडस्ट्री में  डेब्यू किया. जिनमें से एक सुपरस्टार के बेटे ने तो अपनी एक्टिंग से धमाल ही मचा दिया. इस स्टार किड ने साबित कर दिया कि उनकी पहचान सुपरस्टार के बेटे तक सीमित नहीं है, वो खुद भी एक टैलेंटेड एक्टर हैं.

Advertisment

स्टार किड ने एक्टिंग से मचाया तहलका

हम जिस स्टार किड की बात कर रहे हैं वो हैं आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan), जिन्होंने फिल्म 'महाराज' (Maharaj) से लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बना ली है. फिल्म में जुनैद ने करसन दास मुलजी का किरदार निभाया है और उन्होंने जिस तरह से एक्टिंग की और गुजराती भाषा बोली हैं, लोगों को बहुत पसंद आया है. उन्होंने तो फिल्म में  जयदीप अहलावत जैसे दिग्गज को भी शिकस्त दे दी. वह अपनी  डेब्यू मूवी से ही सुपरस्टार बन गए हैं. गुस्से से लेकर, प्यार और हंसी, हाव-भाव उनके चेहरे पर बिल्‍कुल बनावटी नहीं लगे. जुनैद को देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई मंझा हुआ कलाकार एक्टिंग कर रहा है. फिल्म में उनका लुक भी लोगों को खूब पसंद आया.

junaid k

junaid

जुनैद खान 2017 से कर रहे थिएटर

बता दें, आमिर के बेटे जुनैद ने साल 2017 से ही थिएटर करना शुरू किया था. भले ही अब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन वो अभी भी थिएटर करते हैं. जुनैद लाइमलाइट से बेहद दूर रहते हैं वो सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं. आमिर ने बताया था कि उनके बेटे उन्हें अपने लिए कोई गाड़ी खरीदने नहीं देते हैं. वह बस और ऑटो में ट्रेवल करना ही पसंद है. वहीं आमिर ने ये भी बताया था कि जुनैद को उनकी पहली फिल्म खुद के दम पर मिली है, आमिर ने उन्हें आज तक सपोर्ट नहीं किया है. वहीं, एक्टर ने तो अपने बेटे को खुद की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा से रिजेक्ट कर दिया था. 

jkj

ये भी पढ़ें- 4 साल बाद खत्म होगा कंगना रनौत-जावेद अख्तर का विवाद, कोर्ट ने दी ये इजाजत

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Aamir Khan Junaid Khan junaid khan debut Junaid Khan Acting Debut junaid khan viral photo junaid khan films ott debut Maharaj Year Ender 2024 मनोरंजन न्यूज़ junaid khan maharaj
      
Advertisment