Year Ender 2024: इस साल विवादों में रहें ये टीवी स्टार, किसी पर लगा लांछन, तो किसी पर हुआ मानहानी केस

साल 2024 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. यह साल कुछ लोगों के लिए काफी शानदार रहा, तो कुछ के लिए उतना ही मुश्किलों से भरा हुआ. इस साल कुछ नए चेहरे उभरे, तो कुछ विवादों में घिरे.

साल 2024 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. यह साल कुछ लोगों के लिए काफी शानदार रहा, तो कुछ के लिए उतना ही मुश्किलों से भरा हुआ. इस साल कुछ नए चेहरे उभरे, तो कुछ विवादों में घिरे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 ऋषि कपूर

Year Ender 2024

साल 2024 में टीवी जगत के कुछ विवाद काफी सुर्खियों में रहे हैं. हर साल सबके लिए कुछ ना कुछ अलग ही लेके आता है. कुछ के लिए साल काफी खुशियों से भरा होता है, तो कुछ के लिए मुश्किलों से भरा हुआ है. साल 2024 कुछ ही टाइम में खत्म होने वाला है. इस साल कुछ नए चेहरे उभरे, तो कुछ विवादों में घिरे और कुछ के लिए यह नॉर्मल रहा. आइए आपको बताते है कि साल 2024 में कौन से विवादों से भरा रहा टीवी जगत. 

Advertisment

रूपाली गांगुली और ईशा वर्मा

रूपाली गांगुली और ईशा वर्मा

अनुपमा की मशहूर स्टार रूपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. ईशा वर्मा ने आरोप लगाया है कि अश्विन वर्मा के साथ उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है, जो पहले से ही उनकी मां से शादीशुदा हैं. इन आरोपो ने मीडिया में तहलका मचा दिया, जिसके बाद रूपाली ने ईशा के खिलाफ उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया. यह मामला इस साल के सबसे चर्चित विवादों में से एक बना हुआ है.

आसिम रियाज

आसिम रियाज

आसिम रियाज ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में अपने व्यवहार को लेकर चर्चा में रहे. कथित तौर पर उनके घमंडी व्यवहार के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से उन्हें निकाल दिया गया था. होस्ट रोहित शेट्टी ने आसिम के रवैये और अपने स्टारडम के बारे में लगातार शेखी बनाने के लिए सार्वजनिक रूप से उनकी आलोचना भी की. 

दलजीत कौर

दलजीत कौर

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने पूर्व पति निखिल पटेल पर उनकी शादी को स्वीकार ना करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा. उन्होंने उन पर अपने रिश्ते के दौरान अफेयर्स करने का भी आरोप लगाया. अभिनेत्री के इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर एक बहस को जन्म दे दिया.

असित मोदी

असित मोदी

असित मोदी पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई सितारों ने शोषण के आरोप लगाए. जेनिफर मिस्त्री ने उनके खिलाफ केस भी कर दिया था.

शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन

शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन

शिवांगी जोशी इस साल कुशाल टंडन संग अफेयर के कारण काफी चर्चा में रही थीं. कुशाल टंडन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह शिवांगी जोशी को किस करते दिखाई दिये.

राजन शाही

राजन शाही

राजन शाही पर कई टीवी सितारों ने भेदभाव करने का आरोप लगाया. साथ ही 'अनुपमा' के सेट पर एक शख्स की मौत हो गई थी. जिसे लेकर मेकर्स पर आरोप लगा था कि वे मुआवजा देकर मामला दबाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- 'अगला नंबर किसका... ',सुनील पाल-मुश्ताक खान के किडनैपर्स का बड़ा खुलासा

Entertainment News in Hindi Asim Riaz Rohit Shetty Kushal Tandon love Shivangi Joshi एंटरटेनमेंट न्यूज Rohit Shetty Khatron ke Khiladi asit kumarr modi daljeet kaur Rupali Ganguly Esha Verma Year Ender 2024 Most Controversial TV Stars
      
Advertisment