Year Ender 2025: इन टीवी शोज ने इस साल मचाया धमाल, ड्रामा और कॉमेडी से खूब किया लोगों को एंटरटेन

Year Ender 2025: इस साल टीवी की दुनिया में कई शोज ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. ऐसे में जानते हैं, ड्रामा, रियलिटी, कॉमेडी में कौन-कौन से शोज टॉप पर हैं.

Year Ender 2025: इस साल टीवी की दुनिया में कई शोज ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. ऐसे में जानते हैं, ड्रामा, रियलिटी, कॉमेडी में कौन-कौन से शोज टॉप पर हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Year Ender 2025

Year Ender 2025 Photograph: (JioHotstar/Starplus)

Year Ender 2025: साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टीवी इंडस्ट्री की बात की जाए तो ये साल काफी यादगार रहा है. एक तरफ जहां कई शोज बंद हुए तो वहीं, दूसरी तरफ कई नए शोज देखने को मिले. इनमें से एक साल 2000 में आए क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीक्वल भी है. जिसने लोगों का खूब मनोरंजन किया. तो चलिए जानते हैं, इस साल ड्रामा, रियलिटी, कॉमेडी में कौन-कौन से शोज टॉप पर हैं, चलिए जानते हैं. 

Advertisment

1. अनुपमा (Anupamaa)

लोगों को एंटरटेन करने में जिस शो का नाम टॉप पर है, वो रुपाली गांगुली (Rupali Gangulay) का शो अनुपमा है. ये शो जब से शुरू हुआ है तब से नंबर वन पर ही बना हुआ है. BARC के मुताबिक, हर हफ्ते टीआरपी पर ये शो टॉप पर ही रहचा है. इस शो की कहानी लोगों को खूब पसंद आती है. 

2. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2)

सालों बाद स्मृति ईरानी की वापसी ने छोटे पर्दे पर धमाल मचा दिया. एकता कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के नए सीजन में पुरानी कहानी को ही आगे पढ़ाया और कई कलाकार पुराने और कुछ नए भी देखने को मिले.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में और सीरीज, लोगों की बनी फेवरेट

 3. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

राजन शाही टीवी की दुनिया में धमाल मचा रहे हैं. अनुपमा के बाद उनका दूसरा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. वहीं, इस साल भी ये शो लोगों को काफी पसंद आया. शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड रोल में हैं और अभीरा और अरमान के रूप में लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं.

4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 18 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो में लोगों को ड्रामे के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी भी देखने को मिलती है. टॉप 5 शोज में भी ये शो आता रहता है.

5. लाफ्टर शेफ्स (Laughter Chefs)

‘लाफ्टर शेफ्स’ एक अलग ही कॉन्सेप्ट के साथ सामने आया. जिसमें लोगों को कुकिंग के साथ-साथ कॉमडी भी देखने को मिल रही है.  शो में सेलेब्रिटीज की मस्ती और मजेदार टास्क्स ने इसे काफी पॉपुलर कर दिया. 

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल 12 फिल्मों के सीक्वल्स हुए रिलीज, सिर्फ दो का ही चला सिक्का

Anupamaa Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Year Ender 2025
Advertisment