/newsnation/media/media_files/2025/12/12/year-ender-2025-2025-12-12-13-46-04.jpg)
Year Ender 2025 Photograph: (Social Media)
Year Ender 2025: साल 2025 में सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिली. कई फिल्में और सीरीज तो ऐसी रही, जिन्होंने लोगों के दिलों पर जमकर राज किया और गूगल पर भी उनके बारे में काफी सर्च किया गया. तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं, उन फिल्मों और सीरीज के बारे में, जो इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च की हैं.
1. सैयारा (Saiyaara)
मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा सैयारा साल 2025 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म हैं. फिल्म में दो नए चेहरों, अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लोगों का दिल जीत लिया था.
2. कांतारा चैप्टर: 1 (Kantara)
कन्नड़ फिल्म कांतारा के प्रीक्वल ने भी इस साल लोगों को काफी एंटरटेन किया. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी की लेखनी, अभिनय और निर्देशन ने बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि गूगल पर भी धमाल मचाया, लोगों ने इसके बारे में भी काफी सर्च किया.
3. सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam)
सनम तेरी कसम भले ही 2016 में रिलीज हुई थी. लेकिन 2025 में इसे दोबारा रिलीज किया गया था, जिस वजह से इस फिल्म को काफी सर्च किया गया. री-रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा पैसा कमाया.
4. मिसेज (Mrs.)
ZEE5 पर रिलीज हुई मिसेज ने भी लोगों का काफी मनोरंजन किया था. फिल्म में सान्या मल्होत्रा एक डांसर-कोरियोग्राफर की कहानी लेकर आईं, जो शादी के बाद पहचान और सपनों के बीच जूझती है. इस फिल्म से घरेलू महिलाएं काफी इंस्पायर्ड हुईं.
5. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood)
आर्यन खान की पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने इस साल खूब धमला मचाया. सीरीज की कहानी से लेकर हर एक किरदार के बारे में लोगों ने गूगल में बहुत सर्च किया.
6. पंचायत सीजन 4 (Panchayat 4)
अमेजन की सबसे चर्चित वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 भी इस साल रिलीज किया गया था. लोगों ने इसे काफी देखा और सर्च भी किया था.
7. द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man)
मनोज बाजपेयी की फेमस वेब सीरीज द फैमिली मैन का सीजन 3 भी इस साल रिलीज किया गया था. गूगल पर इस सीरीज का भी काफी बज देखने को मिला.
ये भी पढ़ें- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुईं Kangana Ranaut, बोलीं- 'हेमा जी को देखकर तकलीफ होती है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us