/newsnation/media/media_files/2025/12/12/dharmendra-prayer-meet-1-2025-12-12-13-23-58.jpg)
Dharmendra Prayer Meet
Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन से पूरा फिल्म परिवार और परिजनों में गहरा शोक है. धर्मेंद्र के लिए मुंबई में प्रेयर मीट आयोजित की गई थी, वहीं 11 दिसंबर को दिल्ली में हेमा मालिनी ने भी एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जिसमें कई नेता और फिल्म जगत से जुड़े कलाकार शामिल हुए. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां उन्होंने हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल से मुलाकात की.
कंगना रनौत ने दी भावनात्मक श्रद्धांजलि
प्रेयर मीट के दौरान कंगना रनौत ने धर्मेंद्र के जीवन और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र एक बड़े कलाकार होने के साथ साथ लोगों के लिए प्रेरणा सोर्स थे.कंगना ने कहा, 'धरम जी एक छोटे से गांव से आए थे, बिल्कुल मेरी तरह, और उन्होंने कठिन परिश्रम से बहुत उचाइयां हासिल कीं. उन्हें देखकर हमेशा मिट्टी की खुशबू और साधारण जीवन की याद आती थी. वह बहुत सरल और जमीनी इंसान थे.'
कंगना ने हेमा मालिनी के प्रति संवेदना जताते हुए कहा, 'यह बहुत दुख की बात है. हेमा जी के प्रति हमारा दुख और भी बढ़ जाता है, हम इस दर्द में उनके साथ हैं. वह बीजेपी का एक अहम हिस्सा हैं और पूरा बीजेपी परिवार उनके साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री जी और हम सब उनके साथ हैं. मुझे धर्मेंद्र जी से कई यादें हैं- वह कहा करते थे कि कंगना बहुत अच्छा काम कर रही है, तुम अपनी बात के लिए अच्छी लड़ाई लड़ती हो.'
धर्मेंद्र का स्वास्थ्य और फिल्मी योगदान
धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने छह दशक से भी अधिक समय तक भारतीय सिनेमा पर राज किया और एक सक्रिय अभिनेता के रूप में अपनी खास पहचान बनाई. वह अभी भी फिल्मी दुनिया से जुड़े थे, और उनकी आखिर फिल्म 'इक्कीस' इसी महीने रिलीज होने वाली है.
धर्मेंद्र के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस गहरी शोक में हैं, लेकिन उनके योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: मुसीबत में फंसी Dhurandhar, गुजरात के लोगों ने की फिल्म रोकने की मांग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us