मुसीबत में फंसी Dhurandhar, गुजरात के लोगों ने की फिल्म रोकने की मांग

Protest Against Dhurandhar: रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ जहां एक ओर हर तरफ चर्चा में है, तो वहीं दूसरी ओर इसे लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

Protest Against Dhurandhar: रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ जहां एक ओर हर तरफ चर्चा में है, तो वहीं दूसरी ओर इसे लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dhurandhar (1)

Dhurandhar

Protest Against Dhurandhar: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार बिजनेस कर रही है. जी हां, रिलीज के महज छह दिनों के भीतर फिल्म का कलेक्शन 250-260 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है. जहां एक ओर फिल्म की चर्चा चारों तरफ है, तो वहीं दूसरी ओर इसे लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. बता दें, गुजरात के जूनागढ़ में बलोच मकराणी समाज ने फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

आखिर क्या है विवाद?

विरोध करने वाले समाज का कहना है कि फिल्म में संजय दत्त द्वारा बोला गया एक डायलॉग उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. फिल्म में संजय दत्त एक डायलॉग में कहते हैं, 'हमेशा बोलता हूं बड़े साहब, मगर मच्छ पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन बलोच पर नहीं' इस डायलॉग को लेकर समाज ने नाराजगी जताई है.

समाज ने रखी ये 3 डिमांड

ऐसे में मकराणी समाज ने अपनी 3 डिमांड रखी है. उनकी डिमांड हैं- फिल्म से इस विवादित डायलॉग को तुरंत हटाया जाए, जब तक डायलॉग हटाया नहीं जाता, तब तक फिल्म का प्रसारण रोका जाए, समाज की भावनाएं आहत करने को लेकर निर्माताओं और कलाकारों से सार्वजनिक माफी मांगी जाए.

जूनागढ़ में प्रदर्शन और चेतावनी

जूनागढ़ में हुए प्रदर्शन में गुजरात बलोच मकराणी समाज के अध्यक्ष जहांगीर बलोच, कई नेता और बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. समाज का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वो गांधीजी के अहिंसक मार्ग पर पूरे गुजरात में व्यापक आंदोलन छेड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Siddharath Shukla Birth Anniversary: जब मां के एक फैसला से बदल गई थी सिद्धार्थ शुक्ला की किस्मत, खुद सुनाया था किस्सा

Sanjay Dutt Ranveer Singh dhurandhar
Advertisment