Year Ender 2025: इस साल 12 फिल्मों के सीक्वल्स हुए रिलीज, सिर्फ दो का ही चला सिक्का

Year Ender 2025: साल 2025 में बॉलीवुड में कई फिल्मों के सीक्वल रिलीज हुए. लेकिन सिर्फ दो ही सिनेमाघरों में धमाल मचा पाईं. चलिए जानते हैं, इन फिल्मों के बारे में-

Year Ender 2025: साल 2025 में बॉलीवुड में कई फिल्मों के सीक्वल रिलीज हुए. लेकिन सिर्फ दो ही सिनेमाघरों में धमाल मचा पाईं. चलिए जानते हैं, इन फिल्मों के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Year Ender 2025

Year Ender 2025 Photograph: (Social Media)

Year Ender 2025: बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों की भरमार देखने को मिल रही है. निर्माता अपनी फिल्मों के फ्रेंचाइजी बनाने पर जोर दे रहे हैं और फिल्मों के सीक्वल और उनके अगले भाग ला रहे हैं. साल 2025 की बात की जाए तो कई फिल्मों के सीक्वल देखने को मिले, जिनमें वॉर 2, सितारें जमीन पर से लेकर केसरी चैप्टर 2 समेत 12 फिल्मों के नाम शामिल है. लेकिन बॉक्स ऑफिर पर दो फिल्में ही कमाल कर पाईं. 

Advertisment

1. केसरी- चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)

अक्षय कुमार की साल 2019 में रिलीज हुई केसरी का सीक्वल केसरी- चैप्टर 2 इस साल रिलीज हुई थी और कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई और  एवरेज साबित हुई थी.

2. धड़क 2 (Dhadak 2)

 2018 की फिल्म धड़क का सीक्वल  'धड़क 2' 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी.  फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं. 'धड़क 2' ने  24.24 करोड़ रुपए कमाए थे और फ्लॉप हुई थी.

3. सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2)

अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' भी इस साल रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 47.15 करोड़ रुपए कमाए और  ये फ्लॉप हो गई.

4. वॉर 2 (War 2)

ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म 'वॉर 2'  ने बॉक्स ऑफिस पर 244.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. लेकिन इसका बजट 400 करोड़ के करीब था तो ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई थी.

5. बागी 4 (Baaghi 4)

टाइगर की फिल्म बागी का  मोस्ट अवेटेड सीक्वल 'बागी 4' इस साल रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी फ्लॉप रही थी और 67.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

6. जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB2)

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने फैंस को काफी उम्मीदें थे. क्योंकि इसके पहले के पार्ट्स हिट हुए थे. लेकिन ये फिल्म एवरेज रही हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर 117.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

7. मस्ती 4 (Masti 4)

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की फिल्म 'मस्ती 4' भी 2025 में रिलीज हुई.14.95 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ये फ्लॉप साबित हुई.

8. दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2)

अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल्स भी इस साल रिलीज हुआ लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 89.51 करोड़ रुपए कमा पाईं.

9. अंदाज 2 (Andaaz 2)

2003 में आई  अक्षय कुमार की हिट फिल्म 'अंदाज' का भी इस साल सीक्वल रिलीज हुआ था. लेकिन ये फिल्म कब आई और गई लोगों को पता ही नहीं चला और ये महाफ्लॉप रही.

10. हाउसफुल 5 (Housefull 5)

अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' से लोगों को बहुत उम्मीदें थी. लेकिन ये  बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई और 198.41 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ  एवरेज साबित हुई.

11. रेड 2 (Raid 2) 

2018 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ का इस साल सीक्वल देखने को मिला था. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 179.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और ये हिट साबित हुई थी. 

12. सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)

आमिर खान की 2007 की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल 'सितारे जमीन पर' भी 20 जून 2025 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने166.58 करोड़ रुपए कमाए थे और रेड 2 के बाद ये दूसरी सीक्वल फिल्म है जो ' बॉक्स ऑफिस पर हिट थी.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में और सीरीज, लोगों की बनी फेवरेट

WAR 2 Raid 2 Year Ender 2025
Advertisment