Year Ender 2025: पलाश मुच्छल से प्रियंका चाहर चौधरी तक, इन सेलेब्स का इस साल हुआ ब्रेकअप

Year Ender 2025: साल 2025 में मनोरंजन जगत में कुछ चर्चित जोड़ियों का ब्रेकअप खबरों की सुर्खियों में रहा. तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं इस साल कौन सी जोड़ी हुईं अfलग.

Year Ender 2025: साल 2025 में मनोरंजन जगत में कुछ चर्चित जोड़ियों का ब्रेकअप खबरों की सुर्खियों में रहा. तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं इस साल कौन सी जोड़ी हुईं अfलग.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Year Ender 2025 Jannat Zubair Priyanka Chahar Choudhary Ankit Gupta Smriti Mandhana Palash Muchhal c

Year Ender 2025

Year Ender 2025: साल 2025 में मनोरंजन जगत में कुछ चर्चित जोड़ियों का ब्रेकअप खबरों की सुर्खियों में रहा. कई फैंस के लिए ये साल थोड़ा दिल टूटने वाला साबित हुआ. स्टार्स ने आपने पर्सनल लाइफ में अलग राहें चुन लीं, और सोशल मीडिया पर अनफॉलो जैसी बातें भी देखने को मिलीं. हालांकि, कई सितारों ने इस पर सीधे तौर पर कभी बयान नहीं दिया.

Advertisment

जन्नत जुबैर-मिस्टर फैजू

जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू (Jannat Zubair-Mr. Faisu) की जोड़ी एक समय खूब पसंद की जाती थी, लेकिन इस साल उनका अलग होना सबके लिए चौंकाने वाली खबर रही. दोनों ने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के बाद भी किसी भी इंटरव्यू में खुलकर इस बारे में नहीं कहा, लेकिन खबरों के मुताबिक जन्नत और फैजू  का ब्रेकअप हो चुका है.

प्रियंका चाहर चौधरी-अंकित गुप्ता

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकिता गुप्ता (Priyanka Chahar Choudhary-Ankit Gupta) टीवी सीरियल ‘उड़ारियां’ और बिग बॉस में साथ नजर आने वाली ये जोड़ी अब अलग हो चुकी है. उनके बीच का प्यार और लड़ाई फैंस के लिए हमेशा चर्चा का विषय रहा.  

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: धुरंधर से सैयारा तक, इस साल छाई ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन (Shivangi Joshi-Kushal Tandon) को शूटिंग के दौरान अक्सर एक साथ स्पॉट होने वाले ये कपल का ब्रेकअप हो गया है. जी हां, कुछ वक्त पहले ही कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनका और शिवांगी का ब्रेकअप कुछ महीने पहले ही हो गया.

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल (Smriti Mandhana-Palash Muchhal) की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन दोनों शादी से पहले ही अलग हो गए. परिवार ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है, लेकिन बात में जाकर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल दोनों ने ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर शादी कैंसिल की अपडेट दी.

तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा 

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा (Tamannaah Bhatia-Vijay Varma करीब दो साल के रिलेशनशिप के बाद मार्च 2025 में अलग होने की खबर सामने आई. दोनों ने आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन अच्छे दोस्त बने रहने की बात कही.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: कियारा–सिद्धार्थ से विक्की-कैटरीना तक, इस साल ये सेलेब्स बने माता-पिता

Year Ender 2025
Advertisment