/newsnation/media/media_files/2025/12/10/year-ender-dhurandhar-chhaava-saiyaara-coolie-kantara-chapter-1-top-hit-films-in-2025-2025-12-10-16-41-51.jpg)
Photograph: (JioStudios / yrf)
Year Ender 2025: 2025 का साल बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री दोनों के लिए बड़ा ही रोमांचक रहा. चाहे बड़े-बड़े स्टार्स की एंट्री हो या नए डायरेक्शन की नई तरंगे इस साल थिएटर्स ने काफी उतार-चढ़ाव देखे. कुछ फिल्मों ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस की चाबी अपनी हाथ में ले ली, तो कुछ ने धीरे-धीरे लेकिन मजबूती से कमाई के नए रिकॉर्ड सेट कर दिए.
धुरंधर (Dhurandhar)
रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है. जी हां, अक्षय खन्ना का डांस, और रणवीर सिंह का इंटेंस लुक फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही सुपरहिट बना दिया.
कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1)
कांतारा चैप्टर 1 जो ऋषभ शेट्टी की फिल्म है. जिसमें एक्शन और इमोशंस का ऐसा मिक्स है जिसने बॉक्स ऑफिस को हिला के रख दिया. फिल्म जो 130 करोड़ के बजट में बनी और लगभग 853.4 करोड़ का कलेक्शन करके पुरे देश को हैरान कर दिया. आप इस फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
छावा (Chhaava)
विक्की कौशल और रश्मिका मंदना की छावा साल की शुरुआत में आई और पहली ही वीकेंड से क्लियर हो गया कि ये फिल्म लंबा चलने वाली है. दमदार परफॉर्मेंस और बड़ी स्केल पर बनी स्टोरी ने इसे लगभग 808.7 करोड़ वर्ल्डवाइड तक पंहुचा दिया. ये उन फिल्मों में से रही जो शुरुआत से ही पब्लिक की फेवरेट हो गई. वहीं, आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच कर सकते हैं.
सैयारा (Saiyaara)
रोमांटिक फिल्मों का दौर भले कम हो गया हो, लेकिन सैयारा ने साबित किया कि अच्छी लव स्टोरी की डिमांड हमेशा रहती है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ये फिल्म धीरे-धीरे चढ़ी, लेकिन फिर रोकना मुश्किल हो गया. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हों.
कुली (Coolie)
रजनीकांत की 'कुली' फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई. रजनीकांत की स्क्रीन प्रेज़ेंस ही इस फिल्म को खास बना दी है. आप इस फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: कियारा–सिद्धार्थ से विक्की-कैटरीना तक, इस साल ये सेलेब्स बने माता-पिता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us