/newsnation/media/media_files/2025/12/09/year-ender-2025-sidharth-kiara-vicky-katrina-to-rajkummar-patralekhaa-these-celebs-became-parents-2025-12-09-16-38-23.jpg)
Sidharth Kiara / Vicky Katrina Photograph: (Instagram)
Year Ender 2025: साल 2025 ने बॉलीवुड में जैसे खुशियों का एक खास त्योहार ही मना दिया. जहां एक तरफ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही थीं, वहीं दूसरी तरफ कई स्टार कपल्स अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी दुनिया के साथ बांट रहे थे. कियारा–सिद्धार्थ जैसे न्यू-एज रोमांटिक कपल से लेकर विक्की-कैटरीना जैसे ग्लोबल फेवरेट्स तक, सभी ने अपने-अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया.
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
पहली खुशखबरी लेकर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani), जिनकी बेटी 'सरायाह' ने 15 जुलाई को उनके सपनों को एक नया नाम ने दिया. माता-पिता बने के बाद फैंस को ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था.
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ
7 नवंबर 2025 में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने बेटे का स्वागत किया, और ये जोड़ी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी.
राजकुमार राव-पत्रलेखा
15 नवंबर 2025 राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) के लिए भी बेहद इमोशनल रहा, क्योंकि अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर कपल ने अपनी बेटी को गोद में लिया और कहा कि ये भगवान की सबसे प्यारी देन है.
केएल राहुल-अथिया शेट्टी
इस साल क्रिकेट और बॉलीवुड का एक और चर्चित संगम जी हां, केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने भी मार्च 2025 में अपनी बेटी इवारा का स्वागत किया, जिसका नाम सुनते ही उसके मायने जैसे दिल को छू जाते हैं.
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा
2025 की खुशियों की इस लिस्ट में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) का नाम भी शामिल है. जी हां एक्ट्रेस ने अक्टूबर में बेटे नीर के पेरेंट्स बने. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस को ये खुशखबर दी.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: फैमिली मैन से पंचायत तक, इस साल की OTT ब्लॉकबस्टर लिस्ट, जानें किसने जीता दर्शकों का दिल?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us