/newsnation/media/media_files/2025/12/06/year-ended-2025-best-top-5-webseries-the-family-man-3-panchayat-season-4-paatal-lok-2-black-warrant-1-2025-12-06-08-32-25.jpg)
Year Ended 2025
Year Ended 2025: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो हर वीकेंड नयी सीरीज ढूंढ़ते रहते हैं, तो साल 2025 आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रहा. पूरे साल सोशल मीडिया पर बस एक ही बहस चलती रही कि कौन सी सीरीज ने सबसे ज्यादा दिल जीता? कौन था असली गेम-चेंजर? साल खत्म होने से ठीक पहले, चलो देख लेते हैं इस साल की टॉप 5 कौन-से रहे जिनकी चर्चा हर जगह सुनाई दी.
'द फैमिली मैन 3'
सबसे पहले आते हैं 'द फैमिली मैन 3' (The Family Man 3) पर, जिसने 21 नवंबर को आते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया.जिसका बात इस सीरीज ने पूरा माहौल बदल दिया. जी हां, मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत की केमिस्ट्री ने इतना धमाका किया कि सीरीज रिलीज होते ही नंबर-वन ट्रेंड हुई और लोग पुराने सीजन भी रीवॉच करने लगे.
पंचायत सीजन 4
पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) का, जो 24 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर लौटी और फैंस ने दिल खोलकर इसे अपनाया. नीना गुप्ता के सादे लेकिन स्ट्रांग किरदार ने फिर वही जादू ओटीटी पर बिखेर दिया. वहीं, चुनावी माहौल ने कहानी में मज़ेदार ट्विस्ट भरा.
पाताल लोक 2
पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) भी शुरुआती महीनों में सबकी फेवरेट बन गई. जी हां, जयदीप अहलावत ने हाथीराम चौधरी को जिस गहराई से जिया उसने क्राइम थ्रिलर की दुनिया में एक नया स्टैंडर्ड सेट कर दिया. वहीं, ओटीटी लवर्स इस सीरीज को प्राइम वीडियो देख सकते हैं.
ब्लैक वारंट
अब आते हैं उन दो सीरीज पर जिन्होंने साल के बीच और आखिर में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शोर मचाया. पहली ब्लैक वारंट (Black Warrant) जो नेटफ्लिक्स पर इस साल जनवरी में रिलीज हुई. जिसकी कहानी तिहाड़ जेलर सुनील गुप्ता की असली जिंदगी से प्रेरित कहानी ने लोगों को इस कदर बांधा कि ये साल की सबसे चर्चित क्राइम सीरीज में शामिल हो गई.
क्रिमिनल जस्टिस ने 3
वहीं, जियो-हॉटस्टार की क्रिमिनल जस्टिस ने 3 (Criminal Justice 3) जुलाई को अंतिम एपिसोड रिलीज किया और बस उसके बाद तो सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी का ही बोलबाला था. 8 एपिसोड वाला ये सीजन उतना ही टाइट और दमदार रहा जितना इसके पिछले हिस्से, और ऑडियंस ने इसे बिंज-वर्थी का पूरा दर्जा दिया.
कुल मिलाकर, साल 2025 ने ओटीटी फैंस को इतना कंटेंट दिया कि वॉचलिस्टें भरी रह गईं और रातें छोटी पड़ गईं. अगर इन पांचो में से कोई सीरीज आपने अभी तक मिस कर दी है, तो सच मानिए, ये साल खत्म होने से पहले आपकी वॉच लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 फिनाले में नजर आएंगी अनन्या पांडे, सामने आई ये बड़ी अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us