बिग बॉस 19 फिनाले में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे, सामने आई ये बड़ी अपडेट

Bigg Boss 19 Grand Finale Guest: बिग बॉस 19 का माहौल इन दिनों ऐसा हो गया है जैसे पूरे घर में किसी बड़े त्यौहार की तैयारी चल रही हो. ऐसे में मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें फिनाले में शामिल हो रहे गेस्ट को लेकर कुछ बातों का खुलासा हुआ है.

Bigg Boss 19 Grand Finale Guest: बिग बॉस 19 का माहौल इन दिनों ऐसा हो गया है जैसे पूरे घर में किसी बड़े त्यौहार की तैयारी चल रही हो. ऐसे में मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें फिनाले में शामिल हो रहे गेस्ट को लेकर कुछ बातों का खुलासा हुआ है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
एडिट
New Update
Bigg boss 19 finale guest ananya panday kartik aaryan promote Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri fi

Ananya Panday/Kartik Aaryan Photograph: (Instagram / Jio Hotstar)

Bigg Boss 19 Grand Finale Guest: बिग बॉस 19 का माहौल इन दिनों ऐसा हो गया है जैसे पूरे घर में किसी बड़े त्यौहार की तैयारी चल रही हो. जी हां, इस बार का फिनाले खास इसलिए भी है क्योंकि शुरुआत से लेकर आखिर तक गेम ने इतने उतार–चढ़ाव दिए कि दर्शकों के पास हर हफ्ते चर्चा का नया मौका था, और अब जब शो को उसका टॉप 5 कंटेस्टेंट अमाल, गौरव, फरहाना, तान्या और प्रणीत मिल गए हैं, तो सभी निगाहें इस बात पर टिक गई हैं कि आखिर कौन वो चमचमाती ट्रॉफी लेकर बाहर निकलेगा. घर के अंदर भी माहौल बदला–बदला है. ऐसे में मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें फिनाले में शामिल हो रहे गेस्ट को लेकर कुछ बातों का खुलासा हुआ है.

Advertisment

शाही और फ्यूचरिस्टिक सेट

आपको बता दें, फिनाले (Bigg Boss 19 Grand Finale) शूट के लिए सेट को बिल्कुल नए लुक में तैयार किया जा रहा है, और ट्रॉफी को लेकर भी घरवालों में अलग ही एक्साइटेड में है क्योंकि इस बार डिजाइन पहले से थोड़ा शाही और फ्यूचरिस्टिक बताया जा रहा है. हाल ही में लाइव फीड बंद होने से सस्पेंस तो और गहरा हो गया है, और प्रोमो रिलीज़ होते ही दर्शकों ने अपनी-अपनी थ्योरी बनानी शुरू कर दी हैं कि कौन जीत सकता है, किसका सफर सबसे मजबूत रहा और किन सरप्राइज एंट्रीज से फिनाले में तड़का लगने वाला है.

कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की एंट्री

इसी बीच, एक और एंगल जिसने फिनाले को और ग्लैमरस बना दिया है, वो है कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की एंट्री, जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri)  को प्रॉम्टे करने आ रहे हैं, मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया जिसमें खुद अनन्या पांडे बता रही हैं कि, वो फिनाले के दिन आने वाली है, और माना जा रहा है कि उनकी मौजूदगी से फिनाले में रोमांस और फन का नया रंग भर जाएगा. वहीं, एक्स-कंटेस्टेंट्स की गेस्ट अपीयरेंस भी होने की बातें चल रही हैं, जिससे ये फिनाले रात सिर्फ रिज़ल्ट नहीं बल्कि एक फुल-ऑन सेलिब्रेशन बन जाने वाली है. अब देखना ये है कि इतने सारे ट्विस्ट्स, परफॉर्मेंस और सरप्राइज के बीच बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का आखिरी ताज़ा किसके सिर सजता है.

ये भी पढ़ें: किसी ने की खुदकुशी, तो किसी को आया हार्ट अटैक, ये हैं Bigg Boss के वो कंटेस्टेंट्स जो दुनिया को कह गए अलविदा

Kartik Aaryan Ananya Panday Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Grand Finale
Advertisment