/newsnation/media/media_files/2025/12/05/bigg-boss-contenstant-sidharth-shukla-shefali-jariwala-sonali-phogat-pratyusha-banerjee-swami-om-who-2025-12-05-14-36-21.jpg)
Bigg Boss Contenstant Dies After Show: बिग बॉस हमेशा ड्रामा, हंसी-मज़ाक और एंटरटेनमेंट के लिए जाना जाता है, लेकिन इसकी एक कड़वी सच्चाई भी है, जिसके बारे में फैंस अक्सर बात करते हैं. शो ने कई चेहरे दिए, जिन्हें दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि वो घर का हिस्सा बन गए. लेकिन दुःख की बात ये है कि इन सितारों में से कुछ अब हमारे बीच नहीं रहे. अचानक दिल का दौरा पड़ने से लेकर मानसिक तनाव और महामारी के दौर तक, कई वजहों ने उन चेहरों को हमसे दूर कर दिया, जिन्हें हमने सालों तक स्क्रीन पर चमकते देखा था.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा प्यार पानी वाले चेहरों में से एक हैं सिद्धार्थ शुक्ला. सिर्द्धाथ ने BB13 में जो पॉपुलैरिटी हासिल की, वो आज भी कोई कंटेस्टेंट नहीं छू पाया. साल 2021 में सिर्फ 40 की उम्र में अचानक दिल का दौर पड़ने से उनकी मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया. फैंस आज भी मानते हैं कि बिग बॉस की असली पहचान सिद्धार्थ से ही शुरू हुई और वही शो को एक नए लेवल पर लेकर गए.
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)
BB14 की कंटेस्टेंट और चर्चित राजनेता सोनाली फोगाट अपनी खुली और दमदार पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती थीं. साल 2022 में उनकी निधन ने कई सवाल खड़े कर दिए थे. क्योंकि सोनाली के निधन का कारण पहले दिल का दौरा बताया गया, फिर मामले में हत्या की आशंका भी जुड़ी. शो में उनका बेबाक अंदाज और मासूमियत फैंस को खूब पसंद आई थी. सोनाली का अचानक चले जाना सोशल मीडिया पर कई दिनों तक चर्चा का विषय रहा.
प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee)
सिर्फ 24 की उम्र में, साल 2016 में दुनिया को अलविदा कह देने वाली प्रत्युषा बनर्जी सबसे दर्दनाक कहानियों में से एक हैं. 'बालिका वधु' से पॉपुलर और BB7 में अपनी सरल छवि के लिए याद की जाने वाली प्रत्युषा का निधन आत्महत्या के रूप में सामने आया, जिसने टीवी इंडस्ट्री को हिला दिया था. एक्ट्रेस के दोस्त और फैंस आज भी कहते हैं कि वो अपनी उम्र से कहीं ज्यादा प्रतिभाशाली थीं.
स्वामी ओम (Swami Om)
बिग बॉस 10 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट जो हैं वो स्वामी ओम. स्वामी ओम शो में जितने चर्चित थे, उतने ही बाहर भी विवादों में रहे. साल 2021 में कोविड-19 की जटिलताओं और बाद में लकवे के कारण उनका निधन हुआ. भले ही वो शो के सबसे कंट्रोवर्शियल चेहरों में से एक रहे हों, लेकिन उनकी उपस्थिति बिग बॉस के इतिहास का बड़ा हिस्सा बन चुकी है.
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala)
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को मुंबई में अपने घर पर निधन हो गया. 42 साल की उम्र में उनका अचानक जाना फैंस और इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका रहा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शेफाली के निधन कारण संदिग्ध कार्डियक अरेस्ट बताया गया है.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 11 फेम कंटेस्टेंट की अफगानिस्तानी क्रिकेटर से अफेयर की हो रही चर्चा, क्या जल्द करेंगी शादी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us