बिग बॉस 11 फेम कंटेस्टेंट की अफगानिस्तानी क्रिकेटर से अफेयर की हो रही चर्चा, क्या जल्द करेंगी शादी?

Bigg Boss 11 Fame: बिग बॉस 11 फेम कंटेस्टेंट एक बार फिर चर्चा में है. जी हां, खबर है कि ये कंटेस्टेंट जल्द अफगानिस्तानी क्रिकेटर आफताब आलम के संग शादी रचा सकती हैं.

Bigg Boss 11 Fame: बिग बॉस 11 फेम कंटेस्टेंट एक बार फिर चर्चा में है. जी हां, खबर है कि ये कंटेस्टेंट जल्द अफगानिस्तानी क्रिकेटर आफताब आलम के संग शादी रचा सकती हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Bigg boss 11 fame arshi khan affair with adghanistan cricketer Aftab alam going to married soon

Arshi Khan / Aftab Alam Photograph: (Instagram)

Bigg Boss 11 Fame: इन दिनों मनोरंजन इंडस्ट्री में एक टीवी सेलेब की पर्सनल लाइफ को लेकर खूब बातें हो रही हैं. वजह सिर्फ ये नहीं कि वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं, बल्कि इसलिए कि अचानक उनकी शादी को लेकर खबरें तेज़ हो गई हैं. कहा जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से किसी खास इंसान के साथ रिलेशन में हैं और दोनों का रिश्ता अब आगे बढ़ सकता है. मजेदार बात ये है कि उन्होंने खुद इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.  

Advertisment

कौन है वो कंटेस्टेंट

जी हां, बात हो रही है बिग बॉस 11 फेम अर्शी खान (Arshi Khan) की, जिन्हें लेकर खबर है कि वो कथित तौर पर अफगानिस्तानी क्रिकेटर आफताब आलम (Aftab Alam) को डेट कर रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार दोनों काफी समय से रिलेशन में हैं और जल्द फरवरी साल 2026 में शादी का प्लान भी बन सकता है. हालांकि दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं आया है, जिससे ये केलवा एक चर्चा बनी हुई है. अर्शी पहले भी अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रही हैं. कभी ईशान मसीह के साथ वीडियो, तो कभी डेटिंग की अफवाहें. लेकिन बाद में अर्शी ने साल 2022 में साफ कहा था कि वो अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक नहीं करना चाहतीं, क्योंकि बिग बॉस के बाद अर्शी को महसूस हुआ कि पर्सनल स्पेस को लेकर लोग काफी जजमेंटल हो जाते हैं. 

जीवन का नया चैप्टर होगा शुरू?

आपको बता दें, अर्शी खान, जो अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी और मजेदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं, बिग बॉस 11 से बाहर आने के बाद लगातार सुर्खियों में रही हैं. वहीं, अब जब शादी की संभावित तारीख तक की बातें सामने आने लगी हैं, तो फैंस ये जानने के लिए और एक्साइटेड हो गए हैं कि क्या ये उनके जीवन का नया चैप्टर होगा या फिर ये खबरें दिर्फ़ उसी तरह की अफवाहें हैं जिन्हें अर्शी हमेशा की तरह चुप रहकर गुजरने देती हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल से गौरव खन्ना तक, लाइफ के उतार-चढ़ाव बता फूट-फूट कर रोए कंटस्टेंट्स

Arshi Khan Aftab Alam
Advertisment