/newsnation/media/media_files/2025/12/05/bigg-boss-19-updates-top-5-finalists-tanya-mittal-pranit-more-gaurav-khanna-share-emotional-journey-2025-12-05-10-46-45.jpg)
Gaurav Khanna/Pranit More/Tanya MittalPhotograph: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और रियलिटी शो के इस सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट्स अब साफ हो गए हैं. क्योंकि हाल ही में मालती चाहर का एविक्शन हुआ है. जिसके बाद अब घर में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमल मलिक (Amaal Mallik), प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) की एंट्री पक्की हो गई है. इस बीच मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें फाइनलिस्ट्स के इमोशन पल दिखाई दें रहे हैं. इस प्रोमो में प्रणित, तान्या और गौरव ने अपनी लाइफ जर्नी की कहानियों और संघर्षों को कैमरे के सामने साझा किया. जिसके बाद फैंस अब इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
गौरव ने बताया लाइफ बेस्ट मोमेंट
हालिया रिलीज प्रोमो में देखा गया कि पहले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) टास्क वाले रूम में आते हैं और नेशनल टीवी के सामने अपन दर्द बयां करते हुए कहते है कि, 'मेरे लिए मेरे लाइफ का बेस्ट मोमेंट वो है जब में अपनी पत्नी से पहली बार मिला.' इतना कहने के बाद गौरव इमोशनल हो जाते है और फिर आगे कहते है कि, 'मेरी पत्नी ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ झेला है और उसने बहुत सारी चीजों का बलिदान दिया है.'
Finalists ne share ki Apni Life ki Ups and Down phase aur hue emotional 🥹pic.twitter.com/E207BR4flp
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 4, 2025
तान्या हुई इमोशनल
वहीं जब तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की बारी आई तो तान्या ने भी अपनी लाइफ का इमोशनल एंगल लोगों के सामने रखा. तान्या ने कहा कि, 'साल 2024 में मेरे साथ में एक बहुत बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी, जिससे मैं पूरी तरह टूट गई थी.' जिसके बाद तान्या नेशनल टीवी पर फुट-फुट कर रोने लगी.
प्रणित के छलके आंसू
प्रणित मोरे (Pranit More) ने जो बात नेशनल टीवी पर बताया उसे सुन कर फैंस काफी इमोशनल हो गए है. दरअसल, प्रणित ने कहा कि, 'मेरा सपन था कि मैं अपनी फैमिली के लिए घर खरीदू. मेरी फैमिली 26 साल तक किराए के घर पर ही रहती थी. लेकिन अब इस साल जुलाई मैं जाकर घर लेना का सपना पूरा हो सका. वहीं, अब फैंस अब इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फैंस को भा गई रणवीर सिंह की 'धुरंधर', सोशल मीडिया पर दिए ऐसे गजब के रिएक्शंस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us