फैंस को भा गई रणवीर सिंह की 'धुरंधर', सोशल मीडिया पर दिए ऐसे गजब के रिएक्शंस

Dhurandhar X Review: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में लग चुकी है. इस बीच अब सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है.

Dhurandhar X Review: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में लग चुकी है. इस बीच अब सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Ranveers singh starr film Dhurandhar x review fans says full power packed movie

Ranveers singh Photograph: (B62 Studios and Jio Studios)

Dhurandhar X Review: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे कई बड़े कलाकार शामिल है. वहीं, फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जो अब जाकर खत्म हुआ है. सोशल मीडिया पर फिल्म ‘धुरंधर' को रिव्यूज़ भी आने लगे हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसी है फिल्म.

Advertisment

'दूसरा हिस्सा साल 2026 में आएगा'

X पर एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू देते हुआ एक पोस्ट शेयर की है जिसमे लिखा है कि, 'ऑस्ट्रेलिया में FDFS शो देखने के बाद कहा जा सकता है कि ‘धुरंधर’ एक शक्तिशाली, एक्शन से भरपूर थिएट्रिकल फिल्म है. हाई-एड्रेनालाईन देशभक्ति एक्शन ड्रामा में रणवीर सिंह ने सुपर स्पाई के किरदार में भावनात्मक और दमदार परफॉर्मेंस दें है, जबकि अक्षय खन्ना का विलेन का किरदार बेहद प्रभावशाली है. संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन ने भी शानदार एक्टिंग किया है. कुल मिलाकर, ये फिल्म सुपरहिट और जरूर देखने के लायक है. और दूसरा हिस्सा साल 2026 में आएगा और धमाका करने वाला है.'

वहीं, दूसरे यूजर ने भी फिल्म कि जमकर तारीफ की साथ ही रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना,आर. माधवन, संजय दत्त, और अर्जुन रामपाल के रोल को ज़बरदस्त परफॉर्मेंस बताया है.

यूजर लगातार फिल्म ‘धुरंधर’ (Film Dhurandhar) में रणवीर (Ranveer Singh) के किरदार को जबरदस्त और खतरनाक बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'पॉजिटिविटी की जरूरत है' पलक मुच्छल ने पलाश-स्मृति मंधाना की शादी को लेकर कही ये बात

Ranveer Singh Film Dhurandhar dhurandhar Dhurandhar X Review
Advertisment