Year Ender 2025: दीपिका की बेटी से लेकर शाहरुख खान के मेट गाला लुक तक, इस साल इंटरनेट पर छाई ये तस्वीरें

Year Ender 2025: हम इस आर्टिकल में सेलेब्स की उन वायरल तस्वीरों की बात करेंगे, जो इस साल सोशल मीडिया पर खूब छाई रही. इनमें दीपिका पादुकोण की बेटी की फोटो से लेकर शाहरुख खान का मेट गाला लुक शामिल है.

Year Ender 2025: हम इस आर्टिकल में सेलेब्स की उन वायरल तस्वीरों की बात करेंगे, जो इस साल सोशल मीडिया पर खूब छाई रही. इनमें दीपिका पादुकोण की बेटी की फोटो से लेकर शाहरुख खान का मेट गाला लुक शामिल है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Deepika-Shahrukh

Deepika-Shahrukh Photograph: (Deepika-Shahrukh (Instagram))

Year Ender 2025: साल 2025 अब अपने अंतिम दिनों में है. 8 दिन बाद नया साल आ जाएगा और ऐसे में लोग पूरे साल की खट्टी-मीठी यादों को याद करते हैं. बॉलीवुड की बात करें तो इस साल इस हिट फिल्में देखने को मिला, कुछ फ्लॉप भी रही तो कुछ ने लोगों के दिलों पर एक खास जगह बनाई. लेकिन हम इस आर्टिकल में सेलेब्स की उन वायरल तस्वीरों की बात करेंगे, जो इस साल सोशल मीडिया पर खूब छाई रही. इनमें दीपिका पादुकोण की बेटी की फोटो से लेकर शाहरुख खान का मेट गाला लुक शामिल है.

Advertisment

दीपिका पादुकोण की बेटी की फोटो

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस साल दिवाली पर अपनी बेटी दुआ का फेस रिवील किया था. दुआ को रेड कलर के सूट में देखा गया था और उन्होंने दो चोटी बनाई थी. कपल की बेटी की क्यूट फोटो इस साल काफी वायरल रही. 

रजत बेदी की बेटी ने मचाया तहलका

2000 के फेमस बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी (Rajat Bedi) ने आर्यन खान के शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से सालों बाद एक्टिंग में वापसी की. इस दौरान मीडिया में पहली बार एक्टर की बेटी वेरा बेदी लाइमलाइट में आई थी और उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया. इतना ही नहीं, वीरा को करीना से कंपेयर भी किया गया.

शाहरुख खान का मेटगाला लुक

इस साल मई महीने में मेटगाला इवेंट हुआ था. इस साल बॉलीवुड के किंग खान (Shahrukh Khan) ने भी भी डेब्यू किया था. वो ब्लैक पैंट, टीशर्ट और जैकेट पहने ऑल ब्लैक लुक में दिखें थे. इस के साथ उन्होंने हैवी जूलरी कैरी की. शाहरुख की इस लुक में फोटोज काफी वायरल हुआ था.

सैफ अली खान हॉस्पिटल

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर इस साल 16 जनवरी 2025 को एक अज्ञात शख्स ने उनके घर में घुसकर हमला किया था. इसके बाद सैफ को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. उनकी गर्दन, रीढ़ की हड्डी में चोटें आई. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई. सैफ जब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर मीडिया के सामने आए थे तो उनका लुक वायरल हुआ था. एक्टर को इसके लिए ट्रोल भी किया गया था कि वो इतनी जल्दी कैसे फीट हो गए.

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा

Monalisa
Monalisa Photograph: (Monalisa (Instagram))

महाकुंभ 2025 इस साल काफी चर्चा में रहा था. इस दौरान माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा की खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए थे.  उनकी कजरारी आंखों वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल थीं. वीहं, अब मोनालिसा एक्टिंग सीख रही हैं.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: सैफ पर हुए हमले से उदित नारायण की Kiss कॉन्ट्रोवर्सी तक, इन विवादों ने छीनी पूरी लाइमलाइट

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: शाहिद, प्रियंका से लेकर अमिताभ तक, किसी ने खरीदी तो किसी ने बेची करोड़ों की प्रोपर्टी

Deepika Padukone shahrukh khan Monalisa Year Ender 2025
Advertisment