/newsnation/media/media_files/2025/12/20/year-ender-2025-2025-12-20-16-47-44.jpg)
Year Ender 2025 Photograph: (Social Media (X))
Year Ender 2025: साल 2025 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई और सेलेब्स ने खूब नाम कमाया. वहीं, दूसरी ओर कई स्टार्स अपने काम से ज्यादा विवादों में घिरे रहे. साल 2025 कुछ ही टाइम में खत्म होने वाला है. ऐसे में आपको बताते है कि कौन-कौन से सितारें किस विवाद को लेकर चर्चा में रहे.
सैफ अली खान पर चाकू से हमला
साल 2025 की शुरुआत में बॉलीवुड में उस समय तहलका मच गया तब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में घुसकर एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक्टर को गंभीर चोटें आई थीं. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ दिनों बाद वो ठीक हो गए थे. इसे लेकर एक्टर विवाद में आए, लोगों ने अफवाह फैलाई की उन्होंने खुद पर हमला करवाया है. हालांकि बाद में हमला करने वाला पकड़ा गया था.
दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3'
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में रहे ते. दरअसल, उनकी फिल्म पाकिस्तानी एक्ट्रेस थी और पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया था. ऐसे में एक्टर की फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया और लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया.
दीपिका पादुकोण-संदीप रेड्डी वांगा
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस साल 8 घंटे शिफ्ट मांग को लेकर काफी चर्चा में रही. जिस वजह से संदीप रेड्डी वंगा ने 'स्पिरिट' से उन्हें बाहर कर दिया था. वहीं, 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से भी एक्ट्रेस को हाथ धोना पड़ा. वहीं, संदीप ने तो एक्ट्रेस का नाम लिए बिना एक पोस्ट भी किया था और खरी खोटी सुनाई थी.
उदित नारायण किस कॉन्ट्रोवर्सी
बॉलीवुड के सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) एक महिला फैन को किस करने की वजह से काफी ट्रोल हुए थे. दरअसल, उन्होंने एक कॉन्सर्ट के दौरान महिला को किस कर दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. बाद में उन्होंने सफाई में कहा था कि वो अपने फैंस से प्यार करते हैं और ये उनका प्यार दिखाने का तरीका है.
पैपराजी को लेकर फंसीं जया बच्चन
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने पैपराजी कल्चर की आलोचना की थी. इतना ही नहीं जया ने पैपराजी के बर्ताव पर भी निशाना साधा था और उनके कपड़ों औप प्रोफेशनलिज्म पर सवाल खड़े किए. जिसेक बाद कई सेलेब्स ने पैपराजी का सपोर्ट किया था.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: शाहिद, प्रियंका से लेकर अमिताभ तक, किसी ने खरीदी तो किसी ने बेची करोड़ों की प्रोपर्टी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us