'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही की जान बचाने के लिए खुद की जान दाव पर लगाएगी अभिरा, पौद्दार हाउस में पसरेगा मातम

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आपको जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में आपको ट्विस्ट नजर आने वाले है. शो में देखना इंटरेस्टिंग होगा कि पौद्दार परिवार अपनी बहू्ंओं को बचाएगा या फिर बच्चों को.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ये रिश्ता क्या कहलाता है (11)

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. यह शो अपनी जबरदस्त कहानी से टीआरपी चार्ट में काफी मजेदार चल रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिसकी वजह से वह टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. पौद्दार हाउस में भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा. रूही का एक्सीडेंट हो जाता है. जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो जाती है. जहां डॉक्टर उसकी सर्जरी करवाने के लिए कहती है. 

Advertisment

अभिरा देगी अपना इन्जेक्शन रूही को 

डॉक्टर बताती है कि उसे एक ऐसे इन्जेक्शन की जरूरत है जिसकी कमी हॉस्पिटल में चल रही है, तभी अरमान कहता है कि बाकि इन्जेक्शन किन-किन के पास है, डॉक्टर बताती है कि अभिरा ने वो इन्जेक्शन पहले ही बुक किया हुआ है. जिसके बाद अभिरा डॉक्टर को कहती है कि मेरा इन्जेक्शन मेरी बहन को दे दो और रूही का इलाज शुरु हो जाता है. जिसके बाद अभिरा का लेबर पेन शुरु हो जाता है. 

अभिरा मांगेगी अरमान से वादा

डॉक्टर कहते हैं कि तुरंत डिलीवरी करनी पड़ेगी. अभिरा की हालत भी नाजुक हो जाती है, डॉक्टर कहती है कि अब इसे भी उस स्पेशल इन्जेक्शन की जरूरत है, अरमान किसी से मदद माँगता है और वह इन्जेक्शन लेकर आता है. इससे पहले अभिरा अरमान से कहती है कि अगर मेरे और बच्चे में से किसी एक को बचाना हो तो तुम हमारे बच्चे को बचाना.उधर पोद्दार परिवार में टेंशन का महौल है दादी सा और विद्या पंडित की भविष्यवाणी बताते हैं कि कोई एक बच्चा ही बच पाएगा, ये सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. सभी मिलकर माता रानी की पूजा करते हैं.

किसी बचाएंगे रोहित और अरमान 

वहीं प्रोमो में देखने को मिलेगा कि नर्स आती है और रोहित और अरमान के हाथ में पेपर देती है और बोलती है कि ये फॉर्म भर दो कि आपके बच्चों या फिर आपकी बीवी में से किसको बचाना है. अब देखना ये होगा कि अरमान और रोहित क्या फैसला लेंगे. 

ये भी पढ़ें-  'गुम है किसी के प्यार में' अर्श-आशका का बनेगा मजाक, रजत को करेंगे परिवार से दूर

ये भी पढ़ें- Viral Video: भगवान के दरबार में गौरी नागौरी ने की अश्लीलता की हदें पार, गंदे इशारे कर लोगों को रिझातीं आई नज़र

 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode ye rishta kya kehlaata hai ये रिश्ता क्या कहलाता है
      
Advertisment