Viral Video: भगवान के दरबार में गौरी नागौरी ने की अश्लीलता की हदें पार, किए गंदे इशारे

हरियाणा की डांसर और बिग बॉस फेम गोरी नागौरी जिसे हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है. गोरी नागौरी का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गोरी ने ऐसा डांस किया कि लोगों की शर्म की वजह से आंखे झुक गई.

हरियाणा की डांसर और बिग बॉस फेम गोरी नागौरी जिसे हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है. गोरी नागौरी का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गोरी ने ऐसा डांस किया कि लोगों की शर्म की वजह से आंखे झुक गई.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
गौरी नागौरी

गौरी नागौरी

हरियाणा की शकिरा गोरी नागौर राजस्‍थान के नागौर की रहने वाली गोरी मलिक है. गोरी नागोरी ने अपने डांस से नाम कमाया है. डांसर अपने बैली डांस के लिए भी काफी फेमस है. जिसके खुद सलमान खान भी फैन है. हाल ही में गोरी नागौरी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें राजस्‍थानी गाने पर परफॉर्म कर रही हैं. उनका डांस देखकर लोगों की शर्म की वजह से आंखे झुक गई . 

Advertisment

भजन पर किया अश्लीलता से भरा डांस

वीडियो  यूट्यूब चैनल 'हरियाणवी राजस्‍थानी तड़का' ने 5 साल पहले रिलीज किया था. वीडियो पर कई लाख व्यूज आ चुके हैं. वीडियो के डिस्‍क्र‍िप्‍शन में बताया गया है कि गोरी बालाजी की पूजा के वार्ष‍िक उत्‍सव में पहुंची थीं. वह वहां पूरे राजस्‍थानी लिबास में सजधज कर पहुंची हैं. माहौल पूरा देसी है और गोरी नागोरी किसी हरियाणवी या राजस्‍थानी के झटकदार गाने पर नहीं, बल्‍क‍ि किसी भजन 'मैया तेरी चुनरी है लाल लाल रे' पर परफॉर्म कर रही हैं.

यूजर्स ने किया ट्रोल

Screenshot 2024-11-08 200131

गोरी की इस वीडियो पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा- ये है भारतीय संस्कृति की सभ्यता . वहीं दूसरे ने लिखा- ये डांस BEST नहीं बल्कि WORST है. वहीं एक ने लिखा गोकुल जी ऐसे डांस देवी-देवताओं के गानो पर शोभा नहीं देते है. वहीं एक ने लिखा-यह भजन नहीं है यह भारत की संस्कृति का अपमान है. 

ये भी पढ़ें-  सौतेली मां करीना ने सारा से किया था ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

बिग बॉस 16 में आ चुकी है नजर

गोरी नागोरी बिग बॉस 16 में भी नजर आ चुकी है. बिग बॉस के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई थी. गोरी नागोरी का डांस देख सलमान खान भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए थे. 

ये भी पढ़ें-  VIDEO: भरी स्टेज पर सपना चौधरी का खींच लिया हाथ और कर दी ऐसी हरकत, देखने वालों की झुक गईं नजरें

ये भी पढ़ें-  रणवीर-दीपिका की बेटी की फोटो बेचकर पैसा कमाना चाहती है ये एक्ट्रेस, वीडियो हुआ वायरल

 

gori nagori gori nagori video Haryanvi Dance Video Haryanvi Dancer haryanvi haryanvi songs Gori Nagori Best Dance
      
Advertisment