सौतेली मां करीना ने सारा से किया था ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

सारा अली खान और करीना कपूर दोनों के बीच एक काफी अच्छी बॉन्डिंग है. सारा अली खान को खास मौके पर करीना और सैफ के घर जाते हुए भी देखा है. हाल ही में करीना और सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
करीना- सारा अली खान

करीना- सारा अली खान

काफी बार कुछ ऐसे थ्रोबैक वीडियो सामने आ जाते हैं, जिससे हर कोई चौंक जाता हैं. हाल ही में करीना और सारा अली खान की एक वीडियो वायरल हो रही है. यह वीडियो साल 2020 का है. जब करीना ने अपने टॉक शो 'व्हाट वीमेन वांट' में सारा अली खान को मेहमान के तौर पर बुलाया था. उन दोनों की यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुई. जिसमें वो वन नाइट स्टैंड को लेकर सवाल पूछती है. वहीं इस पर सारा का रिएक्शन काफी ज्यादा हैरान करने वाला था. 

Advertisment

जरूर, वह इसे देख सकते हैं

करीना ने सारा से इंटीमेट चैट, टेक्स्ट, वन नाइट स्टैंड और डेट्स को लेकर सवाल किए. सारा एकदम कूल होकर जवाब देती गईं. बातचीत के दौरान करीना उनको चिढ़ाती भी हैं कि वह उनके जवाबों पर सैफ से चर्चा करेंगी. वह भी इस एपिसोड को देखेंगे. करीना ने सारा से पूछा कि क्या कभी उन्होंने किसी को 'शरारती मैसेज' किए हैं. वह आगे कहती हैं, 'मैं यह जानना नहीं चाहती या फिर मैं उम्मीद करती हूं तुम्हारे पिता इसे नहीं सुन रहे होंगे.' सारा ने इस सवाल का हां में जवाब दिया. तब करीना पूछती हैं, 'क्या मैं उन्हें बता सकती हूं?' सारा ने कहा, 'जरूर, वह इसे देख सकते हैं.'

वन नाइट स्टैंड पर पूछा सवाल

इसके बाद करीना ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह सवाल पूछना चाहिए...मेरा मतलब है कि हम एक मॉडर्न फैमिली से आते हैं. वन नाइट स्टैंड? 'जिसके बाद सारा जवाब देती है 'कभी नहीं'. जिस पर करीना ने एक राहत की सांस ली. 

एक्टर के साथ पूछा रिश्ता

सारा से उनके को-एक्टर्स के साथ उनके रिश्तों के बारे में भी पूछा गया. करीना ने कहा, 'क्या किसी को- एक्टर ने उन पर तंज कसा है तो वह कहती हैं, 'नहीं यार, कोई ऐसा नहीं है. मेरे चारों को-एक्टर्स (केदानाथ में सुशांत सिंह राजपूत, सिंबा में रणवीर सिंह, लव आज कल में कार्तिक आर्यन और कुली नंबर 1 में वरुण धवन) के साथ अच्छे संबंध रहे हैं.'

यूजर ने दिए ऐसे रिएक्शन

वहीं इस वीडियो पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है, "चलो कम से कम वो हिचकिचाई तो." एक ने लिखा, "ये क्या सवाल है, ऐसे कौन पूछता है." एक ने लिखा, "मॉडर्न का मतलब कुछ भी." एक ने लिखा, "सारा को भी उनको वही सवाल पूछना चाहिए." एक ने लिखा, "वो जानती है कि वो उनकी सौतेली मां, सगी मां नहीं." एक ने लिखा, "वह यह सवाल इसलिए पूछ रही है क्योंकि सौतेली माँ होने के नाते भी उसे इसकी परवाह है. सारा के लिए बेस्ट सौतेली माँ." करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से शादी की थी और वो सैफ की दूसरी पत्नी है. सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं जिनकी बेटी सारा अली खान हैं. 

ये भी पढ़ें- नताशा को रुमर्ड बॉयफ्रेंड ने अपने हाथों से पहनाई साड़ी, हार्दिक पांड्या के फैंस ने कर डाले ऐसे- ऐसे कमेंट्स

Kareena Kapoor aamir khan kareena kapoor Saif Ali Khan actor saif ali khan kareena kapoor khan and sara ali khan kareena kapoor and saif ali khan Bollywood Actresse Sara Ali Khan Sara Ali Khan actress sara ali khan
      
Advertisment