'गुम है किसी के प्यार में' अर्श-आशका का बनेगा मजाक, रजत को करेंगे परिवार से दूर

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो लगातार अपनी कहानी की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो में अपने जीजा जिगर को लकी उसकी औकात दिखाएगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. शो में आए दिन एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. बीते दिनों भी शो का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. अब तक आपने देखा कि लकी अपनी सच्चाई सवि को बता देता है. इसी के साथ वो सबसे माफी मांगता भी नजर आ रहा है. शो में आपको जल्द ही महाट्विस्ट नजर आने वाला है. 

Advertisment

जिगर को तारा देगी न्योता 

शो में अब आप देखेंगे कि घर में निया के नामकरण की बात शुरु हो जाती है. लेकिन वहीं तारा उसमें जिकर को भी बुलाने की जिद पकड़ लेती है. वहीं वो सबको कहती है कि अगर जिगर नहीं आएंगे तो नामकरण नहीं होगा. जिसके बाद वो खुद ही जिगर को फोन करके नामकरण में आने के लिए न्योता भी देती है. जीत मन्नत के लिए तोहफा डिसाइड करेगा. जिसके बाद सवि उसे समझाएगी कि अगर उसकी जो प्रेम कहानी है अगर वो काफी ज्यादा खूबसूरत है, तो उसे तोहफे में पेन और डायरी देनी चाहिए और उस पर अपनी खूबसूरत प्रेम कहानी लिखनी चाहिए. 

रजत होगा सवि पर गुस्सा

सवि बाजार जाके सबके लिए कुछ ना कुछ लेगी. इसी के साथ वो जिगर के लिए भी कुर्ता लेती है, जिसके बाद रजत गुस्सा हो जाता है. जिसके बाद वो कहता है कि वो मेरे घर में नहीं आएगा और ना ही वो कुछ लगता है.  वहीं वो गुस्से में तारा से बात करने के लिए जाता है, लेकिन सवि उसे वहीं रोक देती है.  

अर्श और आशका का बनेगा मजाक

जिगर घर आ जाता है और वो सबके सामने सवि से कहता है कि आपको मेरे पैर छूने चाहिए. जिसके बाद लकी आ जाता है और वो कहता है कि मैं आपसे छोटा हूं मैं आपके पैर छू लेता हूं, लेकिन सवि भाभी आपसे रिश्ते में बड़ी हैं, तो आपको उनके पैरे छूने चाहिए. नामकरण में जिगर अपने साथ-साथ अर्श और आशका को भी ले आएगा. जिसके बाद सभी लोगों का मुंह उतर जाएगा. वहीं अर्श और आशका का मजाक भी बनेगा. 

ये भी पढ़ें-  लंबे टाइम बाद वापसी करेंगे इमरान खान, दानिश असलम की अपकमिंग फिल्म में आएंगे नजर

ये भी पढ़ें- Viral Video: भगवान के दरबार में गौरी नागौरी ने की अश्लीलता की हदें पार, गंदे इशारे कर लोगों को रिझातीं आई नज़र

 

 

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein latest-news Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers
      
Advertisment