स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो में कई नए ट्विस्ट आने वाले है. जिससे शो और भी मजेदार होने वाला है. अब तक आपने देखा कि अरमान का एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद अभिरा घर छोड़कर चली जाती है. वहीं अरमान उससे माफी मांगता है, लेकिन अभिरा उसे माफ करने के लिए तैयार नहीं होती है.
परिवार में होगा हंगामा
हाल ही में मनीष गोयनका को एक अवॉर्ड मिलने वाला होता है, जहां पोद्दार परिवार भी पहुंचता है. इसी अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दोनों परिवारों में जमकर बहस हो जाती है. जिसकी वजह से एक बार फिर अरमान और अभिरा के बीच परिवार की वजह से हंगामा शुरु हो जाता है.
8 दिन के अंदर तलाक
वहीं दादी-सा बोलती है कि अभिरा से कौन शादी करेगा जो कि बच्चा भी पैदा नहीं कर सकती है. जिसके बाद अभिरा दादी-सा पर चिल्ला देती है और वहीं ये बात अरमान को भी पसंद नहीं आती है और दोनों के बीच एक बार फिर बहस शुरु हो जाती है. जिसके बाद अभिरा अरमान को तलाक के कागज भेज देती है और दादी- सा अरमान को बोलती है कि या तो वो अभिरा को 8 दिन के अंदर वापस लेके आए या फिर उसे तलाक दे.
अभिरा करेगी हंगामा
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा शराब पीने के बाद पौद्दार हाउस में ड्रामा कर देती है. वह सब को सुनाती है और कहती है कि उसने सबको इतना प्यार दिया, लेकिन जैसे ही सबको पता चला कि वो बच्चा नहीं दे सकती है. वैसे ही सब उससे नाराज हो गए. जिसके बाद वह कार से गिरने वाली होती है, लेकिन रूही उसको बचा लेती है. जिसके बाद अभिरा उसे बोलती है कि तुमने मुझे क्यों बचाया. वहीं रूही अभिरा को घर लेकर जाती है.
ये भी पढ़ें- 'वेश्यावृत्ति' से जुड़ा एक्ट्रेस का नाम! दूसरे मर्दों संग सोने पर पति ने किया मजबूर
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की इस संस्कारी बहू ने पार की बोल्डनेस की हदें! 'कंडोम' के एड में दिए ऐसे-ऐसे स्टीमी सीन कि मच गया बवाल